यूआईटी की गलती से मांडल के लोगों को गन्‍दे पानी के बीच पड़ रहा है जीना

 

भीलवाड़ा हलचल । जि‍ले के मांडल कस्‍बे में एक कॉलोनी के वाशि‍न्‍दों को गन्‍दे पानी के बीच जि‍न्‍दगी गुजारने को मजबूर होना पड़ रहा है। भीलवाड़ा से लेकर जयपुर तक शि‍कायतें करने के बावजूद समस्‍या का समाधान नहीं हो पाया। नगर वि‍कास न्‍यास द्वारा नि‍र्माण कार्य में रखी गई खामी के चलते जमा गन्‍दे पानी के कारण बीमारि‍यां फैलने से भी इन्‍कार नहीं कि‍या जा सकता। 
जानकारी के अनुसार मांडल पंचायत समि‍ति‍ के सामने और सरकारी हॉस्‍पीटल के पि‍छवाड़े बनी कॉलोनी के अधि‍कांश मकानों के चारों ओर गन्‍दा पानी जमा है। जि‍ससे मकानों को तो क्षति‍ पहुंच रही है साथ ही लोगों के जीवन के साथ खि‍लवाड़ हो रहा है। लोगों ने बताया कि‍ नगर वि‍कास न्‍यास द्वारा एक नाले का नि‍र्माण कि‍या गया लेकि‍न तकनीकी खामी के चलते गन्‍दे पानी का रि‍साव हो रहा है और यह पानी पूरी कॉलोनी में फैल गया है और साल भर जमा रहता है। यहां तक कि‍ कॉलोनी के कई मकानों तक जाने के लि‍ए गन्‍दे पानी के बीच होकर जाना पड़ता है। लोगों को आने जाने में बदबू का सामना करना पड़़ रहा है और मच्‍छरों का जमावड़ा लगा हुआ है जि‍ससे बीमारि‍यां फैलने की आशंका बनी रहती है। क्षेत्र के रहने वाले सम्‍पत ने बताया कि‍ समस्‍या के समाधान के लि‍ए नगर वि‍कास न्‍यास, पंचायत समि‍ति‍, क्षेत्रीय वि‍धायक और जयपुर में पोर्टल पर भी शि‍कायत की गई लेकि‍न इसका समाधान नहीं हो पाया है। जि‍ससे लोगों को नारकीय जीवन जीने को मजबूर होना पड़ रहा है । 



टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत