यूआईटी की गलती से मांडल के लोगों को गन्दे पानी के बीच पड़ रहा है जीना
भीलवाड़ा हलचल । जिले के मांडल कस्बे में एक कॉलोनी के वाशिन्दों को गन्दे पानी के बीच जिन्दगी गुजारने को मजबूर होना पड़ रहा है। भीलवाड़ा से लेकर जयपुर तक शिकायतें करने के बावजूद समस्या का समाधान नहीं हो पाया। नगर विकास न्यास द्वारा निर्माण कार्य में रखी गई खामी के चलते जमा गन्दे पानी के कारण बीमारियां फैलने से भी इन्कार नहीं किया जा सकता। | ![]() |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें