फंदे पर लटका मिला बैंक मैनेजर का शव, पिता बोले- बेटी ने जयपुर बुलाया था, ससुराल वालों ने की हत्या

 


दिल्ली की रहने वाली युवती का शव उसके कमरे में फंदे पर लटका मिला। पत्नी के शव के फंटे पर लटका देख वह उसे अस्पताल ले गया। जहां डॉक्टरों ने युवती को मृत घोषित कर दिया। मृतका के पति का कहना है कि उसकी ने आत्महत्या की है। वहीं, उसके परिजनों का कहना है कि ससुराल वाले बेटी को परेशान करते थे। बेटी  ने पिता ने पुलिस को बताया कि उसने उन्हें कॉल कर ले जाने के लिए बुलाया था, जब वह जयपुर पहुंचे तो उसकी मौत हो चुकी थी। उनका आरोप है कि ससुराल वालों ने उसकी हत्या की है।  



दरअसल, दिल्ली की रहने वाली मेघा कौशिक जयपुर में नौकरी करती थी। वह यूनियन बैंक में मैनेजर थी और उसका पति शिवम निझावन रिजर्व बैंक में असिस्टेंट मैनेजर है। दंपति बजाज नगर स्थित एसबीआई क्वाटर्स में रहते थे। सोमवार 14 नवंबर की सुबह मेघा अपने कमरे में फंदे से लटकी हुई मिली। पति शिवम ने मेघा को फंदे से झूलते हुए देखा तो एसएमएस अस्पताल ले गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस की शुरुआती पूछताछ में पति शिवम ने बताया कि सोमवार सुबह उसने मेघा को फंदे से लटकते हुए देखा था। आशंका है कि उसने रात को फांसी लगा ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कमरे की तलाशी ली, लेकिन कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। 

इधर, मृतका मेघा के पिता दुर्गेश कौशल का आरोप है कि पति शिवम और सास कमलेश उनकी बेटी को परेशान करते थे। पिछले दो साल से लगातार उसके साथ मारपीट कर उसे मानसिक रूप से भी टॉर्चर किया जा रहा था। वह उससे दहेज की मांग भी करते थे। रविवार 13 नवंबर की सुबह करीब नौ बजे मेघा ने कॉल कर उसे जयपुर बुलाया था। साथ ही यहां ले जाने की बात कही थी। उसी दिन शाम को वे दिल्ली से जयपुर के लिए रवाना हो गए। अगले दिन जयपुर पहुंचे तब तक मेघा की हत्या कर दी गई थी।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत