झारखंड विधानसभा में गूंजा जय श्री राम, नमाज के लिए कमरा आवंटन के विरोध में बीजेपी विधायकों का कीर्तन

 

रांची: झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र के दूसरे दिन आज सोमवार को बीजेपी विधायकों ने सत्र शुरू होने से पहले ही ढोलक व झाल लेकर कीर्तन करना शुरू कर दिया. वे विधानसभा में नमाज के लिए कमरा आवंटन रद्द करने की मांग कर रहे थे. सदन कार्यवाही शुरू होने के बाद भी वे हंगामा करने लगे और जय श्री राम, हर-हर महादेव का जयघोष किया. स्पीकर के मना करने के बाद भी वे नहीं माने. इधर, वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने विधानसभा के बाहर हनुमान चालीसा पढ़ा.भाजपा विधायक झारखंड विधानसभा में नमाज अदा करने के लिए किये गये कमरे के आवंटन को रद्द करने की मांग कर रहे थे. वे अनोखे तरीके से विरोध दर्ज कराते दिखे. ढोलक व झाल लेकर कीर्तन करते हुए बीजेपी के विधायकों ने विरोध दर्ज कराया. सदन की कार्यवाही शुरू होने पर भी वे शांत नहीं हुए. हंगामा करते हुए वेल में पहुंच गए. इससे प्रश्नकाल बाधित हो गया. विधानसभा अध्यक्ष रविंद्र नाथ महतो ने इन्हें बार-बार समझाया, लेकिन वे नहीं माने और जय श्रीराम, हर-हर महादेव का जयघोष करते रहे. इस कारण स्पीकर ने कुछ देर के लिए सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी.

रखंड विधानसभा का मानसून सत्र शुरू होने से पहले ही बीजेपी के विधायकों ने नमाज के लिए कमरा आवंटन को लेकर विरोध करना शुरू कर दिया था. ढोलक व झाल बजाकर विधायकों ने ये आवंटन रद्द करने की मांग की. इस मौके पर बीजेपी विधायक विरंची नारायण, समरी लाल, मनीष जायसवाल, अमर कुमार बाउरी, शशिभूषण मेहता, अनंत ओझा समेत अन्य विधायक मौजूद थे.

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना