भीलवाड़ा में लगने लगी 12 से 14 साल के बच्चों के कारोना वैक्सीन

 भीलवाड़ा हलचल.
 भीलवाड़ा में बुधवार से 12 से 14 की एज ग्रुप के लिए कोरोना की वैक्सीन लगनी श़ुरू हो गई।  बता दें कि  0.5 एमएल की एक डोज है। बच्चों को 28 दिन बाद दूसरी डोज  लगाई जाएगी। 
अतिरिक्त जिला कलेक्टर राजेश गोयल ने कहा कि कोविड का जो वक्सीनेशन है, उसमें एक कदम और आगे बढ़ते हुये 12 से 14 साल के जो बच्चे हैं। उनको भी आज से टीके लगने शुरू हो गये हैं। उन्होंने मेडिकल टीम को धन्यवाद देते हुये कहा कि उनके प्रयासों से ही आज हम सब सुरक्षित हैं। एडीएम ने सभी अभिभावकों, स्कूल टीचर्स से अपील करते हुये कहा कि उनके परिवार व स्कूल में जो भी 12 से 14 साल के बच्चे हैं। उनका नजदीकी टीकाकरण केंद्र पर शीघ्र से शीघ्र उनको टीका लगवाये। इससे पहले आज जिला अस्पताल परिसर स्थित टीका करण केंद्र पर 112 से 14 के बच्चे उत्साह के साथ टीका लगाने के लिए पहुंचे। 
 उल्लेखनीय है कि इस बार बच्चों के लिए कट ऑफ डेट न रखकर 12 साल की उम्र निर्धारित की है। यानी 2010 में जिस बच्चे का जन्म हुआ है और वह टीका लगवाने वाली डेट के दिन 12 साल की आयु पूरी करेगा, उसे ही टीका लगाया जाएगा। वर्तमान में 14 साल से बड़े और 18 साल तक के बच्चों को कोवैक्सीन की डोज लगाई जा रही है। बच्चों के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया वही रहेगी जो वर्तमान में अन्य लाभार्थियों के लिए जारी है। ऑनलाइन के अलावा ऑनस्पॉट भी रजिस्ट्रेशन हो सकेगा। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना