अब भीलवाड़ा से पुणे के लिए सीधी ट्रेन, जयपुर-पुणे-जयपुर साप्ताहिक ट्रेन का दस ट्रिप संचालन 12 अप्रैल से

 


 भीलवाड़ा प्रेमकुमार गढ़वाल 
भीलवाड़ा के बाशिंदों को अब पुणे के लिए सीधी ट्रेन मिलेगी। जयपुर-पूणे-जयपुर साप्ताहिक ट्रेन (दस ट्रिप) का संचालन 12 अप्रैल से होगा। यह वातानुकूलित ट्रेन सूरत, वडोदरा, रतलाम, चित्तौडग़ढ़ और अजमेर के रास्ते संचालित होगी। 
रेलवे सूत्रों के अनुसार, गाडी संख्या 01401 पुणे-जयपुर स्पेशल रेलसेवा  12 अप्रैल 2022 से 14 जून 2022 तक (10 ट्रिप) पुणे से प्रत्येक मंगलवार 00.30 बजे रवाना होकर 23.10 बजे जयपुर पहुंचेगी। वहीं गाडी संख्या 01402 जयपुर-पुणे स्पेशल रेलसेवा13 अप्रैल 2022 से 15 जून 2022 तक (10 ट्रिप) जयपुर से प्रत्येक बुधवार 00.35 बजे रवाना होकर 23.35 बजे पुणे पहुंचेगी।  

यह रहेगी समय सारणी
पुणे-जयपुर सुपरफास्ट स्पेशल

पूणे से प्रत्येक मंगलवार 00.30 बजे रवाना होकर 1.23 लोनावाला, 2.47बजे कल्याण, 4.30 वसई रोड,5.59 वापी, 7.25 सूरत, 8.08 भरुच, 9.00 वडोदरा,  12.50 रतलाम, 14.48 मंदसौर, 15.50 नीमच, 17.10 चित्तौडग़ढ़, 18.07 भीलवाड़ा (3 मिनिट स्टोपेज), 19.05 बिजय नगर, 19.41 नसीराबाद, 20.25 अजमेर, 21.03 किशनगढ़, 21.45 फु लेरा जंक्शन, 23.10 जयपुर। 

जयपुर-पुणे सुपरफास्ट स्पेशल
जयपुर00.35 बुधवार, 1.20 फु लेरा, 02.02 किशनगढ़, 0.2.50 अजमेर, 3.41 नसीराबाद, 4.13 बिजय नगर, 5.15भीलवाड़ा, 6.30 चित्तौडग़ढ़, 7.30 नीमच, 08.08 मंदसौर, 10.40 रतलाम, 14.50 वडोदरा, 15.56 भरूच, 17.00 सूरत, 18.18 वापी, 20.05 वसई रोड, 21.07 कल्याण, 22.17 बजे लोनावाला और 23.35 बजे बुधवार को पूणे।     

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

मुंडन संस्कार से पहले आई मौत- बेकाबू बोलेरो की टक्कर से पिता-पुत्र की मौत, पत्नी घायल, भादू में शोक

जहाजपुर थाना प्रभारी के पिता ने 2 लाख रुपये लेकर कहा, आप निश्चित होकर ट्रैक्टर चलाओ, मेरा बेटा आपको परेशान नहीं करेगा, शिकायत पर पिता-पुत्र के खिलाफ एसीबी में केस दर्ज