मेवाड़ महासभा कोटड़ी चारभुजानाथ में करेगा 13 वां सामूहिक विवाह सम्मेलन
भीलवाड़ा । श्री नामदेव समाज समिति(मेवाड़ महासभा)अपना 13 वां सामूहिक विवाह सम्मेलन जिला मुख्यालय भीलवाड़ा से मात्र 30 किलोमीटर दूर स्थिति कोटड़ी श्री चारभुजानाथ के श्री चरणों में करेगा। यह जानकारी देते हुए महासभा के सचिव कृष्ण कुमार टेलर ने बताया कि महासभा का 51 जोड़ो का लक्ष्य रखा गया है,जिसकी तैयारी के लिए एक प्रतिनिधि मंडल संरक्षक मदनलाल लुडंर एवं अध्यक्ष सुरेश चन्द्र मेहर के नेतृत्व में कोटड़ी चारभुजानाथ स्थिति धर्मशालाओं का दौरा कर संरपंच जमनालाल डीडवानिया,पूर्व उप संरपंच दुर्गा लाल नेहरिया तथा व्यवस्थापक गोविंद गाडोदिया से मिल कर महासभा की कार्यप्रणाली तथा अब तक की गतिविधियों के बारे विस्तार से चर्चा कर,व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा वहां मिलने वाली सुविधाओं के बारे में भी बातचीत कर धर्मशालाओं की बुकिंग करवा दी।संरपंच जमनालाल डीडवानिया ने महासभा से कार्यप्रणाली अभिभूत होकर हर तरह से सहयोग का आश्वासन दिया। प्रतिनिधि मंडल में उपाध्यक्ष बालमुकुंद भीलवाड़ा,शिवप्रकाश त्रिवेणी,कोटड़ी नामदेव समाज के अध्यक्ष ओमप्रकाश छापरवाल,चांदमल छापरवाल,राजेंद्र नेहरिया,भंवरलाल आगूंचा,कृष्ण कुमार शाहपुरा,भैरूलाल पीथास,मदनलाल बेंगू,सुशील छापरवाल चितौड़गढ़,विनय नेहरिया कोटड़ी,उदयलाल सागांनेर,संदीप लुडंर भीलवाड़ा सहित कई प्रतिनिधि मौजूद थे। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें