200 से ज्यादा छात्राओं से गंदी हरकत कर चुके प्रोफेसर पर FIR

 


 मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर तपन मोहंती के खिलाफ पुलिस ने यौन शोषण का मामला दर्ज किया है। पुलिस ने यह एफआईआर यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले दो छात्राओं की तरफ से दी शिकायत के आधार पर की है। जिसे सेक्सुअल हैरेसमेंट के तहत दर्ज किया है। बताया जा रहा है कि आरोपी प्रोफेसर फर्स्ट ईयर से ही छात्राओं पर गंदी नजर रखने लगता था। आलम यह था कि लड़कियां उसकी क्लास अटेंड करने से बचती हैं। दरअसल, स्टूडेंट्स बार एसोसिएशन से जुड़े छात्रों ने एक मीडिया संस्थान को सबूत के आधार पर आरोपी प्रोफेसर के बारे में डिटेल में जानाकीर दी है। जिसमें उसका पूरा काला चिट्ठा कैद है। बताया जाता है कि आरोपी पिछले 20 साल से छात्राओं के साथ छेड़छाड़ कर रहा है। वह लड़िकयों को परीक्षा में अच्छे नंबर देना का लालच देकर उनको मजबूर करता है।बताया जा रहा इन 20 सालों में कई छात्राओं ने आरोपी प्रोफेसर के खिलाफ मामला दर्ज कराने की कोशिश की। लेकिन यूनिवर्सिटी प्रशासन में उसकी पहुंच ऊपर तक है। इस कारण उसका विरोध बड़े स्तर तक नहीं पहुंच पाता है। जिसके चलते वह हार बार बच जाता था। छात्रों का कहना है कि आरोपी टीचर मोहंती ने 200 से ज्यादा लड़कियों के साथ गंदी हरकत कर चुका है। लेकिन डर के चलते यह लड़कियां अपना मुंह उसके खिलाफ नहीं खोल पाईं। वहीं कुछ ने इसे बताने की कोशिश की तो उसे डरा-धमाकर चुप करा दिया गया।बता दें कि छात्राओं ने आरोपी प्रोफेसर के के खिलाफ सारे डिजिटली सबूत टेक्स्ट मैसेज से लेकर वीडियो कॉल तक का डाला पुलिस को सौंपा है। जिसमें आरोपी टीचर की सारी करतूत कैद है। दो छात्राओं के बाद अब एक-एक करके तमाम लड़कियां उसके खिलाफ शिकायत दर्ज करा रही हैं। वहीं इस पूरे मामले में यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर वी विजय कुमार ने मोहंती का इस्तीफा ले लिया है। साथ ही उसके खिलाफ आपराधिक अभियोजन चलाए जाने की पुलिस से मांग की है।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

मुंडन संस्कार से पहले आई मौत- बेकाबू बोलेरो की टक्कर से पिता-पुत्र की मौत, पत्नी घायल, भादू में शोक

जहाजपुर थाना प्रभारी के पिता ने 2 लाख रुपये लेकर कहा, आप निश्चित होकर ट्रैक्टर चलाओ, मेरा बेटा आपको परेशान नहीं करेगा, शिकायत पर पिता-पुत्र के खिलाफ एसीबी में केस दर्ज