स्टडी इज ग्रैंड ओलंपियाड 2021-22 का परिणाम घोषित


भीलवाड़ा (प्रकाश चपलोत) ।

  स्टडी एज संस्थान द्वारा 6 मार्च 2022 को आयोजित ग्रैंड ओलंपियाड का परिणाम आज घोषित हुआ इस एग्जाम में 979 बच्चों ने भाग लिया। यह संस्थान द्वारा ग्रैंड ओलंपियाड के आयोजन का द्वितीय वर्ष है जिसमें संपूर्ण भीलवाड़ा से विभिन्न स्कूलों के  विद्यार्थियों ने काफी उत्साह से भाग लिया। इस वर्ष भी विद्यार्थियों का ऐसा मानना था कि इस संस्थान के पेपर का स्तर अन्य संस्थान के मुकाबले काफी उच्च था। निदेशक अमित पोखरना ने बताया कि सीनियर सेक्शन कक्षा (11वीं एवं 12वीं)  में केंद्रीय विद्यालय के अभिनव शर्मा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया जिन्हें संस्थान द्वारा ₹11000 नगद पुरस्कार दिया गया, द्वितीय स्थान पर स्टीवर्ड मॉरिस स्कूल के अनय समदानी रहे जिन्हें 5100 का नगद पुरस्कार प्राप्त हुआ एवं तृतीय स्थान पर सेंट्रल एकेडमी के ललित कुमार धाकड़ एवं संगम स्कूल के विराज सिंह यादव संयुक्त विजेता रहे जिन्हें संस्थान द्वारा ₹2100 का नगद पुरस्कार दिया गया । जूनियर सेक्शन कक्षा  8वी 9वी एवं 10 वी से स्टीवर्ड मॉरिस स्कूल के वैभव माहेश्वरी प्रथम विजेता रहे इन्हें 5100 का नगद पुरस्कार दिया गया, द्वितीय स्थान पर विटी इंटरनेशनल स्कूल के सौम्य कुल्हारी रहे जिन्हें  2100 नकद प्रदान किए गए , तृतीय स्थान पर ग्रीनवैली स्कूल के तन्मय जैन रहे जिन्हें  ₹1100 नगद पुरस्कार दिया गया।

इसके अतिरिक्त इन सभी विजेताओं को ट्रॉफीज एवं सर्टिफिकेट प्रदान किए गए।  सीए पियूष पारीक ने बताया कि प्रत्येक स्कूल से ओलंपियाड में अधिकतम अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थी को भी ट्रॉफी, सर्टिफिकेट एवं एक चांदी का सिक्का प्रदान किया गया। इस टेस्ट में भाग लेने वाले प्रत्येक विद्यार्थी को ₹5000 का एक स्कॉलरशिप कूपन एवं एक सर्टिफिकेट दिया गया है जिसे स्टडी एज संस्थान से प्राप्त किया जा सकता है ।सीए लक्ष्मण कुमार ने बताया कि ग्रैंड ओलंपियाड मे प्राप्त अंकों के आधार पर प्रत्येक विद्यार्थी को स्कॉलरशिप प्रदान की जाएगी । 90% से अधिक अंक प्राप्त करने पर 100% स्कॉलरशिप, 80% से अधिक अंक प्राप्त करने पर 50% एवं 70%से अधिक अंक प्राप्त करने पर 25%स्कॉलरशिप दी जा रही है। सभी विद्यार्थी अपने अंको की जानकारी संस्थान से प्राप्त कर सकते हैं संस्थान पर सीए पियूष पारीक  द्वारा विद्यार्थियों को निशुल्क काउंसलिंग की सुविधा दी जाती है एवं विद्यार्थी अपना टाइम निर्धारित करवा कर कैरियर से संबंधित समस्त जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। सीए सुनील वासवानी ने बताया कि संपूर्ण आयोजन को सफल बनाने में स्टडी एज परिवार की तरफ से महादेव बाहेती, सीएमए अभिषेक बाहेती , सीएस रोहित निगम, सीए नयन  कोठारी, मिनी गुप्ता , आशीष गुप्ता, नितिन जाजू ,मीनल शर्मा,धर्मेंद्र भावनानी ,कपिल चौधरी एवं हेमंत वैष्णव सर का योगदान रहा। आयोजन का प्रबंधन हर्षा  टहलानी , धर्मराज एवं गोविंद वर्मा  द्वारा किया गया।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना