20 वर्ष से प्रतिवर्ष होली पर निकलता है, भगवान श्री कृष्ण का जुलूस

 


शाहपुरा (हलचल)।

निकट स्थित आमली कला गांव में 20 वर्ष से प्रतिवर्ष होली के दिन भगवान श्री कृष्ण का जुलूस बड़ी धूमधाम से निकाला जाता है गांव में अधिकतर ड्राइवर लोग हैं जो गाड़ियां चलाते हैं तथा उनका भगवान श्री कृष्ण के प्रति है अटूट विश्वास एवं प्रेम श्रद्धा है इसी के चलते हैं सभी ड्राइवर लोग इस दिन गांव में श्रद्धा अनुसार अपनी पूरे 1 साल की कमाई से पैसा इकट्ठा कर कर भगवान का जुलूस निकालते हैं प्रसाद बांटते हैं यह परंपरा आज भी सुचारू रूप से चल रही है आज भगवान का प्रातः काल पंचामृत से अभिषेक किया गया विमान में भगवान श्री कृष्ण की मूर्ति को स्थापित करके नगर भ्रमण किया, गांव के वरिष्ठ लोगों ने बताया कि यह भी परंपरा है कि भगवान श्री कृष्ण का विमान तभी उठता है मंदिर से, जब तेजाजी महाराज का भाव आता है एवं वह समय बताते हैं उसी समय पर विमान को मंदिर से निकाला जाता है  विमान के साथ पूरे गांव में तेजाजी महाराज विमान के साथ में चलते हैं आज प्रात हैं 9:15 बजे विमान मंदिर से निकला तथा पूरे गांव में भ्रमण करते हुए हैं दोपहर 3:15 बजे भगवान को पुनः मंदिर में प्रतिष्ठित किया गया, एवं आज के दिन सभी ग्रामवासी गुलाल से होली खेलते हैं तथा गांव का नियम है कि आज के दिन कोई भी व्यक्ति अपना स्वयं का कार्य छोड़ कर जुलूस में सम्मिलित होता है, आज मौके पर सभी ग्रामवासी एवं ड्राइवर भगत साथ में थे, जगह जगह शरबत की, जल की, चाय की नाश्ते की पूरे गांव वालों ने व्यवस्थाएं की और भक्तों की सेवा की, आज मौके पर ड्राइवर सुरेंद्र सिंह राठौड़, लेखराज जाट, शैतान जाट , श्याम लाल तूर,, धर्मराज तूर, हेमराज जाट, अंकित दाधीच, सावरा तूर, भागचंद जाट, लादू नेता, भोपाजी हंसराज जाट, शेरू सेन, जितेंद्र सिंह राठौड़, गोपाल सेन, सुरेश पांचाल, जीवराज जाट, राजेश पांचाल, नवरत्न जाट, नवीन मालू, नवीन सेन, मुकेश जाट, परमेश्वर जाट, आदि ड्राइवर एवं युवा भक्त उपस्थित थे।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

डॉक्टरों ने ऑपरेशन के जरिये कटा हुआ हाथ जोड़ा