दूसरे को वाहन देना ऐसे पड़ सकता है महंगा, 24 लाख रुपये का मुआवजा भरेगा गाड़ी मालिक

 

 

अगर आपने अपना वाहन किसी और व्यक्ति को चलाने के लिए दिया हुआ है तो ध्यान रखें कि आपका वाहन सही हाथों में हैं कहीं ऐसा ना हो कि वाहन चालक की गलती का खामियाजा आपको भुगताना पड़े। ऐसे ही सड़क दुर्घटना के एक मामले में वाहन मालिक को वाहन चालक की गलती के एवज में 24 लाख रुपये का मुआवजा भरने के आदेश दिए गए हैं। इस वाहन चालक की गलती की वजह से उसका एक दोस्त 80 फीसदी दिव्यांग हो गया, जबकि दूसरा दोस्त भी जख्मी हुआ।

दरअसल आरोपी चालक अपने दो दोस्तों के साथ मौज-मस्ती के लिए मालिक के व्यावसायिक वाहन को लेकर निकला। सुबह का समय होने के कारण वह वाहन को उल्टे-सीधे तरीके से तेज रफ्तार में चलाने लगा। तभी यह वाहन बीच सड़क पर खड़े एक ट्रक से टकरा गया। इस हादसे में वाहन चालक के दोनों दोस्त गंभीर रुप से जख्मी हुए। उपचार के दौरान एक दोस्त को अपना एक पैर गंवाना पड़ा, जबकि दूसरे दोस्त को भी चोंटें आईं। मामला अदालत पहुंचा।

आरोपी और पीड़ित मस्ती कर रहे थे

अदालत में वाहन चालक की गलती साबित हुई, लेकिन पेंच तब आया जब इस वाहन का बीमा करने वाली कंपनी ने दोनों पीड़ितों को गवाह के तौर पर बुलाया और पूछा की वह वाहन में किसी काम से गए थे। इस पर इन दोनों पीड़ितों ने कहा कि वह मौज-मस्ती के लिए निकले थे और उनका दोस्त जोकि व्यावसायिक वाहन चला रहा था। वह लापरवाहपूर्ण तरीके से वाहन को बार-बार यहां-वहां घूमा रहा था। वाहन की स्पीड भी बहुत तेज थी। बीमा कंपनी ने अदालत में कहा कि क्योंकि आरोपी और पीड़ित मस्ती कर रहे थे। इस हादसे के लिए निजीतौर पर वाहन चालक जिम्मेदार है, इसलिए मुआवजा रकम की भरपाई वाहन का मालिक अथवा ड्राइवर करेगा।

साकेत स्थित एमएसीटी जज डॉ हरदीप कौर की अदालत ने बीमा कंपनी की दलीलों को उचित माना और वाहन मालिक को निर्देश दिया कि वह दोनों पीड़ितों को मुआवजा रकम का भुगतान करे। अदालत ने वाहन मालिक को यह भी कहा कि वह इस रकम को वाहन चालक से बाद में रिकवर करने का दावा भी कर सकता है। यह दुर्घटना 24 दिसंबर 2018 को ओखला इलाके में हुई थी।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना