दूसरे को वाहन देना ऐसे पड़ सकता है महंगा, 24 लाख रुपये का मुआवजा भरेगा गाड़ी मालिक

 

 

अगर आपने अपना वाहन किसी और व्यक्ति को चलाने के लिए दिया हुआ है तो ध्यान रखें कि आपका वाहन सही हाथों में हैं कहीं ऐसा ना हो कि वाहन चालक की गलती का खामियाजा आपको भुगताना पड़े। ऐसे ही सड़क दुर्घटना के एक मामले में वाहन मालिक को वाहन चालक की गलती के एवज में 24 लाख रुपये का मुआवजा भरने के आदेश दिए गए हैं। इस वाहन चालक की गलती की वजह से उसका एक दोस्त 80 फीसदी दिव्यांग हो गया, जबकि दूसरा दोस्त भी जख्मी हुआ।

दरअसल आरोपी चालक अपने दो दोस्तों के साथ मौज-मस्ती के लिए मालिक के व्यावसायिक वाहन को लेकर निकला। सुबह का समय होने के कारण वह वाहन को उल्टे-सीधे तरीके से तेज रफ्तार में चलाने लगा। तभी यह वाहन बीच सड़क पर खड़े एक ट्रक से टकरा गया। इस हादसे में वाहन चालक के दोनों दोस्त गंभीर रुप से जख्मी हुए। उपचार के दौरान एक दोस्त को अपना एक पैर गंवाना पड़ा, जबकि दूसरे दोस्त को भी चोंटें आईं। मामला अदालत पहुंचा।

आरोपी और पीड़ित मस्ती कर रहे थे

अदालत में वाहन चालक की गलती साबित हुई, लेकिन पेंच तब आया जब इस वाहन का बीमा करने वाली कंपनी ने दोनों पीड़ितों को गवाह के तौर पर बुलाया और पूछा की वह वाहन में किसी काम से गए थे। इस पर इन दोनों पीड़ितों ने कहा कि वह मौज-मस्ती के लिए निकले थे और उनका दोस्त जोकि व्यावसायिक वाहन चला रहा था। वह लापरवाहपूर्ण तरीके से वाहन को बार-बार यहां-वहां घूमा रहा था। वाहन की स्पीड भी बहुत तेज थी। बीमा कंपनी ने अदालत में कहा कि क्योंकि आरोपी और पीड़ित मस्ती कर रहे थे। इस हादसे के लिए निजीतौर पर वाहन चालक जिम्मेदार है, इसलिए मुआवजा रकम की भरपाई वाहन का मालिक अथवा ड्राइवर करेगा।

साकेत स्थित एमएसीटी जज डॉ हरदीप कौर की अदालत ने बीमा कंपनी की दलीलों को उचित माना और वाहन मालिक को निर्देश दिया कि वह दोनों पीड़ितों को मुआवजा रकम का भुगतान करे। अदालत ने वाहन मालिक को यह भी कहा कि वह इस रकम को वाहन चालक से बाद में रिकवर करने का दावा भी कर सकता है। यह दुर्घटना 24 दिसंबर 2018 को ओखला इलाके में हुई थी।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

दामोदर अग्रवाल के प्रदेश महामंत्री बनने पर माली समाज ने किया स्वागत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत