क्विज गेम की आड़ में चला रहे थे आनलाइन सट्टा,2 गिरफ्तार


 

आगरा

लोहामंडी चौराहा स्थित एक घर में क्विज गेम की आड़ में आनलाइन सट्टा कराया जा रहा था। मंगलवार को पुलिस ने छापा मारकर दो संचालकों को गिरफ्तार कर लिया। दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके जेल भेज दिया गया। इस खेल में लगे कई और नाम पुलिस के सामने आए हैं। उनके बारे में पड़ताल की जा रही है। 

थाना लोहामंडी के प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र शंकर पांडेय ने बताया कि लोहामंडी चौराहे के पास गली में किराए के कमरे में एक मशीन और टीवी लगी थी। लाटरी के टिकट बांटे जा रहे थे। सूचना पर पुलिस पहुंची। दो लोग मिले। वह पहले क्विज गेम खिलाने की बात करने लगे। उन्होंने लाइसेंस होने की बात कही। मगर, लोगों से रुपये लेकर पर्ची दी जा रही थी। पूछताछ में सट्टे का पता चला। आरोपियों में नगला बूढ़ी निवासी भीकम और कटरा वजीर खां निवासी चंद्रेश को पकड़ लिया गया। पूछताछ में पता चला कि आरोपी नंबर लगाते हैं। 

नंबर आने पर टिकट का सौ गुना रुपए देने को कहते थे। 12 रुपए से लेकर 100 रुपए तक की लाटरी का टिकट बेचते हैं। सैकड़ों की संख्या में लोग लाटरी खरीद कर ले जाते थे। दिनभर भीड़ रहती थी। आरोपी कोई लाइसेंस नहीं दिखा सके। पूछताछ में कई और लोगों के शामिल होने के बारे में पुलिस को पता चला है। उनके बारे में पुलिस पड़ताल में लगी है।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

दामोदर अग्रवाल के प्रदेश महामंत्री बनने पर माली समाज ने किया स्वागत