मध्य प्रदेश : 50 साल पुरानी दरगाह में तोड़फोड़ के बाद पोत दिया भगवा रंग

 


दिल्ली ।

मध्य प्रदेश के होशंगाबाद के नर्मदापुरम में जिला मुख्यालय से लगभग 40 किमी दूर स्थित एक 50 साल पुरानी दरगाह में रविवार तड़के अज्ञात लोगों ने तोड़फोड़ की और उसे भगवा रंग से रंग दिया। पुलिस के अनुसार, घटना का पता सुबह करीब छह बजे तब चला जब कुछ स्थानीय युवकों ने दरगाह को भगवा रंग से रंगा देखा और दरवाजा टूटा हुआ पाया।

दरगाह के केयरटेकर अब्दुल सत्तार ने कहा कि सुबह करीब छह बजे गांव के कुछ स्थानीय युवकों ने उन्हें बताया कि दरगाह भगवा रंग से रंगा हुआ है।सत्तार ने कहा, “ हमने पहुंचने के बाद देखा कि दरगाह के लकड़ी के दरवाजे खुले हुए थे और मारू नदी में फेंक दिए गए थे। मीनार, मकबरे और प्रवेश द्वार को भी भगवा रंग से रंग दिया गया था। इसके अलावा, दरगाह परिसर के अंदर का हैंडपंप भी उखड़ा हुआ था।

ग्रामीणों के अनुसार, राज्य राजमार्ग-22 को अवरुद्ध करने के बाद पुलिस हरकत में आई। इससे पहले उनकी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। सेमरिया के पास के शहर माखन नगर से पुलिस और जिला प्रशासन की एक टीम के मौके पर पहुंचने और कार्रवाई का आश्वासन देने के बाद उन्होंने चक्का जाम हटा लिया।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

दामोदर अग्रवाल के प्रदेश महामंत्री बनने पर माली समाज ने किया स्वागत