पुलिस ने किया तोडफ़ोड़ का खुलासा- सरकारी जमीन पर करना था कब्जा, इसलिये दिया घटना को अंजाम, 5 गिरफ्तार

 

  भीलवाड़ा हलचल।

पुर थाना सर्किल में समुदाय विशेष के फूंटिया चौराहा स्थित एक स्थान पर तोड़तोड़ का मामला कुछ ही घंटों में पुर थाना पुलिस ने सुलझा लिया। पुलिस ने इस मामले में 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। जबकि दो अन्य की गिरफ्तारी बाकी है। पुलिस का कहना है कि आरोपित, सरकारी जमीन पर कब्जा करना चाहते थे, इसी के चलते उन्होंन तोडफ़ोड़ की घटना को अंजाम दिया।  
पुर थाना प्रभारी गजराज चौधरी ने  बताया कि फूंटिया चौराहा क्षेत्र स्थित समुदाय विशेष के एक स्थान का कुछ हिस्सा बुधवार सुबह टूटा मिला। इसकी सूचना पुलिस को मिली।  डीएसपी सदर रामचंद्र चौधरी व थाना प्रभारी गजराज चौधरी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। साथ ही पुलिस ने तुरंत ही कारीगर को बुलवा कर टूटे स्थान को रिपेयर करवा दिया। थाना प्रभारी चौधरी का कहना है कि प्रथम दृष्टया अज्ञात लोगों द्वारा तोडफ़ोड़ करने की आशंका है। इसे लेकर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया। घटना के कुछ ही घंटों में पुलिस ने मामले को सुलझाते हुये पांसल क्षेत्र के 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि दो की गिरफ्तारी अभी होना शेष है। पुलिस का कहना है कि जिंदल सॉ लिमिटेड के रास्ते में सरकारी पड़त जमीन होकर बेशकीमती है। ऐसे में आरोपित इस जमीन पर कब्जा करना चाहते थे। इसी मंशा के चलते इन लोगों ने समुदाय विशेष के इस स्थान पर तोडफ़ोड़ की गई। पुलिस आरोपितों से पूछताछ कर रही है। 

  ये पकड़े गये आरोपित
पुर थाना प्रभारी चौधरी ने बताया कि पकड़े गये आरोपितों में ओमप्रकाश 24 पुत्र भैंरूलाल अहीर, मुकेश 25 पुत्र लालाराम अहीर , नारायण 20 पुत्र शंकर माली,कालुराम 36 पुत्र सुखा अहीर व बबलु पुत्र नंदराम माली शामिल हैं। ये सभी ग्राम पांसल के निवासी बताये गये हैं।  थाना प्रभारी का कहना है कि आरोपितों के दो ओर साथियों के बारे में पूछताछ कर रही है। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना