सब्जी की ओट में तस्करी का खुलासा, पिकअप में ले जाई जा रही 605 ग्राम अफीम बरामद, पंजाब के दो तस्कर गिरफ्तार

 


  भीलवाड़ा हलचल.
 सब्जी की ओट में पिकअप में तस्करी कर ले जाई जा रही 605 ग्राम अफीम बनेड़ा पुलिस ने बरामद कर ली। इस मामले में पुलिस ने पंजाब के दो तस्करों को गिरफ्तार कर पिकअप जब्त की है। अफीम मध्यप्रदेश से पंजाब ले जाई जा रही थी। 
बनेड़ा पुलिस सूत्रों के अनुसार, पुलिस अधीक्षक के आदेश से मादक पदार्थ तस्करों की धरपकड़ व तस्करी की रोकथाम के लिए पुलिस अभियान चला रही हे। इसी के तहत बनेड़ा पुलिस ने रविवार को मुखबिर से प्राप्त सूचना पर पुलिस ने कोटा बाइपास पर सरहद बांसा का खेड़ा में नाकाबंदी की। सुवाणा की ओर से आई एक पिकअप को पुलिस ने रोका। उसमें सब्जी भरी थी। पुलिस ने पिकअप में छिपा कर रखी  605 ग्राम अफीम बरामद कर दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया।  इसे लेकर पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया है, जिसकी अग्रिम जांच बागौर थाना प्रभारी अयूब मोहम्मद के जिम्मे की गई है। प्रारंभिक पूछताछ में तस्करों ने यह अफीम मध्यप्रदेश से खरीदकर लाने व पंजाब ले जाना कबूल किया है। इस कार्रवाई को अंजाम देने वाली टीम में सीआई नंदलाल, दीवान मांगीलाल, कांस्टेबल मोतीलाल, मुकेश, विक्रम व जगदीश शामिल थे। 

ये पकड़े गये तस्कर
पिकअप चालक संदीप 29 पुत्र रामकुमार अग्रवाल निवासी सुंदर नगर बस्ती मोर रोड,  श्री मुक्तसरशाहिद, पंजाब व बलविंदर सिंह 26 पुत्र रूडसिंह जटसिख निवासी श्रीमुक्तसरशाहिद पंजाब। 

एयर क्लीनर में छिपा रखी थी अफीम
पुलिस ने शंका के आधार पर पिकअप को रोका। जांच की तो उसमें हरी सब्जी भरी थी। संदेह के आधार पर पुलिस ने पिकअप का बोनट खोला। एयर क्लीनर को चैक किया तो उसमें 605 ग्राम अफीम मिली।  

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना