श्रीसांवलिया सेठ मंदिर के भंडार में निकले 7.45 करोड़ रुपए, अभी चार दिन और चलेगी गिनती
श्री सांवलिया सेठ मंदिर में चतुर्दशी पर खोले गए भंडार में अब तक कुल 7 करोड़ 45 लाख 94 हजार रुपए मिले हैं। यह राशि दानपेटी से प्राप्त हुई है। दूसरे चरण की गणना सोमवार को शुरू हुई जो शुक्रवार तक चलेगी। चित्तौड़गढ़ जिले के मंडफिया में कृष्णधाम श्रीसांवलियाजी का मंदिर है, जहां हर दिन भक्तों और दानदाताओं का तांता लगा रहता है। सोने-चांदी की गणना भी बाकी छह बोरे नोट व चिल्लर की गणना बाकी |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें