पलटी तेज रफ्तार बस, 8 की मौत, 25 घायल

 

बेंगलुरु। कर्नाटक के तुमकुर जिले में शनिवार सुबह हुए एक भीषण सड़क हादसे (karnataka road accident) में आठ लोगों की मौत हो गई और 25 लोग घायल हो गए। हादसे का शिकार हुए सभी लोग एक निजी बस में सवार थे। कई घायलों की स्थिति गंभीर है। इनमें कई छात्र भी शामिल हैं।

हादसा शनिवार सुबह पवागड़ा कस्बे के पास पलावल्ली कट्टे गांव में हुआ। तुमकुर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार करीब 100 लोगों को लेकर जा रही बस पलट गई थी। बस की रफ्तार तेज थी। इसी दौरान ड्राइवर बस पर नियंत्रण नहीं रख पाया और हादसा हो गया। हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई और 25 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मारे गए लोगों के शव सड़क पर बिखर गए थे। 

सूचना मिलने पर पावागड़ा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस की मदद से घायलों को इलाज के लिए तुमकुरु और पावागड़ा अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस के अनुसार कई घायलों की स्थिति बेहद नाजुक है। वे अस्पताल में जीवन के लिए संघर्ष कर रहे हैं। निजी बस पावागड़ा से वाईएन होसाकोटे टाउन जा रही थी। पावागड़ा पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

लापरवाही से बस चला रहा था ड्राइवर
प्रारंभिक जांच में दुर्घटना की वजह चालक की लापरवाही सामने आ रही है। पुलिस के मुताबिक एसवीटी ट्रेवल्स की बस में 100 से ज्यादा यात्री सवार थे। मृतकों के शव सड़क पर बिखरे पड़े मिले। मृतकों में दो छात्र थे। उनके शवों को पावागड़ा अस्पताल भेज दिया गया है। स्थानीय लोगों ने बताया कि बस में अधिक भीड़ थी। उसमें ज्यादातर छात्र यात्रा कर रहे थे।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

दामोदर अग्रवाल के प्रदेश महामंत्री बनने पर माली समाज ने किया स्वागत