लूटे गये 81 हजार रुपये बरामद, वारदात के तीन दिन बाद ही सड़क हादसे का हो गये थे शिकार, इलाज में कर दिये रुपये खर्च

 


 भीलवाड़ा हलचल.

एक व्यापारी से लूटी गई 1 लाख 54 हजार रुपये की राशि में से 81 हजार 300 रुपये पुलिस ने बरामद कर लिये। आरोपितों ने पूछताछ में कबूल किया कि वारदात के तीसरे दिन वे, अजमेर हाइवे पर सड़क हादसे का शिकार हो गये थे। इस घटना में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गये थे। लूट गई राशि से ही  उन्होंने अपना उपचार करवाया था।  

सुभाषनगर थाना प्रभारी पुष्पा कासौटिया ने हलचल को बताया कि विजय सिंह पथिक में श्री टाईल्स से राजेश कुमार नाहर अपने आवास के लिए 10 मार्च को सायं 8 बजे स्कूटर से निकले थे। ब्रह्माकुमारी आश्रम के बाहर पीछे से नकाबपोश तीन व्यक्तियों ने स्कूटर को धक्का दिया और कपड़े की थैली में रखे 1 लाख 54 हजार लूट लिये। लुटेरे हाथों में सरिये लिये हुए व फेट पहने हुए थे। बाद में वे नाथावत हॉस्पीटल की ओर भाग गये। इस संबंध में एक मामला सुभाषनगर थाने में दर्ज कराया गया। 
 पुलिस ने मामले की जांच के बाद पिछले दिनों मालोला रोड गायत्री नगर निवासी विकास पुत्र  राजेन्द्र शर्मा, बाबा धाम संदीपन स्कूल के निकट विनोद शर्मा पुत्र पप्पूलाल, चपरासी कॉलोनी के आकाश पुत्र उदयलाल सांसी और कुवाड़ा खान निवासी रौकी उर्फ  माखन पुत्र रमेश सांसी को गिरफ्तार कर लिया था। इस मामले में पुलिस ने आरोपितों से 81 हजार 300 रुपये बरामद कर लिये। दीवान सतीश का कहना है कि व्यापारी से लूट के तीन दिन बाद ही ये बदमाश अन्य वारदात को अंजाम देने गुलाबपुरा की ओर जा रहे थे, तभी रायला-गुलाबपुरा के बीच सड़क हादसे का शिकार होकर गंभीर रूप से घायल हो गये थे। तीनों ने लूटी गई राशि का उपयोग अपने इलाज में किया था। कुछ रुपयों की इन लोगों ने शराब भी पी ली थी।  

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना