लूटे गये 81 हजार रुपये बरामद, वारदात के तीन दिन बाद ही सड़क हादसे का हो गये थे शिकार, इलाज में कर दिये रुपये खर्च

 


 भीलवाड़ा हलचल.

एक व्यापारी से लूटी गई 1 लाख 54 हजार रुपये की राशि में से 81 हजार 300 रुपये पुलिस ने बरामद कर लिये। आरोपितों ने पूछताछ में कबूल किया कि वारदात के तीसरे दिन वे, अजमेर हाइवे पर सड़क हादसे का शिकार हो गये थे। इस घटना में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गये थे। लूट गई राशि से ही  उन्होंने अपना उपचार करवाया था।  

सुभाषनगर थाना प्रभारी पुष्पा कासौटिया ने हलचल को बताया कि विजय सिंह पथिक में श्री टाईल्स से राजेश कुमार नाहर अपने आवास के लिए 10 मार्च को सायं 8 बजे स्कूटर से निकले थे। ब्रह्माकुमारी आश्रम के बाहर पीछे से नकाबपोश तीन व्यक्तियों ने स्कूटर को धक्का दिया और कपड़े की थैली में रखे 1 लाख 54 हजार लूट लिये। लुटेरे हाथों में सरिये लिये हुए व फेट पहने हुए थे। बाद में वे नाथावत हॉस्पीटल की ओर भाग गये। इस संबंध में एक मामला सुभाषनगर थाने में दर्ज कराया गया। 
 पुलिस ने मामले की जांच के बाद पिछले दिनों मालोला रोड गायत्री नगर निवासी विकास पुत्र  राजेन्द्र शर्मा, बाबा धाम संदीपन स्कूल के निकट विनोद शर्मा पुत्र पप्पूलाल, चपरासी कॉलोनी के आकाश पुत्र उदयलाल सांसी और कुवाड़ा खान निवासी रौकी उर्फ  माखन पुत्र रमेश सांसी को गिरफ्तार कर लिया था। इस मामले में पुलिस ने आरोपितों से 81 हजार 300 रुपये बरामद कर लिये। दीवान सतीश का कहना है कि व्यापारी से लूट के तीन दिन बाद ही ये बदमाश अन्य वारदात को अंजाम देने गुलाबपुरा की ओर जा रहे थे, तभी रायला-गुलाबपुरा के बीच सड़क हादसे का शिकार होकर गंभीर रूप से घायल हो गये थे। तीनों ने लूटी गई राशि का उपयोग अपने इलाज में किया था। कुछ रुपयों की इन लोगों ने शराब भी पी ली थी।  

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

दामोदर अग्रवाल के प्रदेश महामंत्री बनने पर माली समाज ने किया स्वागत