बढ़ती आपराधिक व सांप्रदायिक घटनाओं को लेकर भाजपा ने एसपी को सौंपा ज्ञापन, तीन दिन का दिया समय

 


 भीलवाड़ा हलचल.

भीलवाड़ा शहर व जिले में बढ़ती अपराधिक और सांप्रदायिक घटनाओं को लेकर भाजपा ने शनिवार को  भाजपा जिला अध्यक्ष लादू लाल तेली, पूर्व मंत्री कालूलाल गुर्जर , शहर विधायक वि_ल शंकर अवस्थी मांडलगढ़ विधायक गोपाल खंडेलवाल,  जहाजपुर विधायक गोपी मीणा,  आसींद विधायक जब्बर सिंह सांखला  के सानिध्य मे जिला पुलिस अधीक्षक आदर्श सिद्धू को उनके आवास पर ज्ञापन दिया। 
जिलाध्यक्ष लादूलाल तेली ने कहाकि भीलवाड़ा शहर व जिले में पिछले दो माह में कई घटनाएं घटित हुई है, जिनके पीछे भीलवाड़ा की शांति व्यवस्था को खराब करने की साजिश प्रतीत होती है। जो घटनाएं घटित हुई है उन्हें पुलिस द्वारा गंभीरता से नहीं लिया गया है। वहीं दोषियों के खिलाफ  मुकदमा दर्ज करना गिरफ्तारी करना आदि कार्य जो पुलिस प्रशासन को गंभीरतापूर्वक समय पर करने चाहिए परन्तू नहीं किए जा रहे हैं। परिणाम स्वरूप अपराधियों के हौसले बुलंद होकर आए दिन घटनाएं घटित कर रहे हैं। 
तेली ने कहा कि  16 फरवरी 2022 को तेज सिंह सर्कल पर स्थित डेयरी संचालक के घर में घुसकर जानलेवा हमला किया गया।  मामले में कुछ हमलावरों की गिरफ्तारी अब तक नहीं हो पाई। अब तक कोई गिरफ्तारी अभी भी कई अपराधियों की शेष है। मामला केवल मात्र डेयरी के बाहर वाहन खड़ा करने को लेकर बताया गया है। इस दौरान पुलिस द्वारा परिवादी को कम लोगों के नाम ही लिखवाने का दबाव डाला गया था जो ठीक नहीं हैं। 10 मार्च 2022 को महात्मा गांधी चिकित्सालय के सामने स्थित गांधी उद्यान में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की शाखा पर पथराव 10-11 छोटे-छोटे बच्चों से करवाया गया। घटना की जानकारी पुलिस थाना भीमगंज में दी गई लेकिन उसमें अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई। जिसका वीडियो भी दिया गया था ।  16 मार्च  को भीलवाड़ा बड़ला चौराहा से हलेड़ चौराहे की तरफ  से हनुमान मंदिर में सुंदरकांड का पाठ चल रहा था जिसमें 10-11 बच्चे पीछे से आकर हनुमान जी की मंदिर की तस्वीरों को गिरा दिया गया और जिसका भी पुलिस थाना सिटी कोतवाली में वीडियो दिया गया जिस पर अभी तक किसी की कोई गिरफ्तारी नहीं की गई है।   इस घटना में भी पुलिस प्रशासन ने सामान्य और हल्के में लिया है।
17 मार्च 2022 को गाडरी मोहल्ला गांधी नगर में होलिका दहन के दौरान संप्रदाय विशेष के लोगों द्वारा बिना किसी कारण के पथराव किया गया ।  18 मार्च 2022 को रीको फोर्थ पेज पर चाकूबाजी की घटना हुई जिस तरह चाकूबाजी से सिर में वार किए गए हैं । 15 मार्च रात्रि को रायपुर मैं भी भजन संध्या के दौरान जिस तरह से डेढ़ सौ दो सौ के लगभग लोगों ने गढ़ में इक_ा होकर चल रही भजन संध्या में व्यवधान डालने तथा अशांति पैदा करने का काम किया है ।  तेली ने कहा कि इस तरह भीलवाड़ा शहर और जिले में असामाजिक तत्व भीलवाड़ा की शांति को अशांति में बदलने के लिए आए दिन छोटी-मोटी घटनाओं के बहाने हिंदुओं पर हमले कर रहे हैं। पुलिस द्वारा उन मामलों की तह में जाने के बजाए छोटे छोटे बच्चे कहकर पार्किंग का मामला बताकर अन्य कोई व्यक्तिगत विवाद बता कर उन्हें ठंडे बस्ते में डाल दिया जाता है तथा गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है । इस कारण से जिले में अपराधिक घटनाएं बढ़ रही है जो भीलवाड़ा जिले की शांति के लिए खतरा है हमारी आप सभी से प्रार्थना है कि इन घटनाओं को गंभीरता से लिया जाए प्रकरण दर्ज किए जायें। गिरफ्तारियां हो समय पर हो तथा हिंदू समाज के लोगों के खिलाफ  एकतरफा कार्यवाही नहीं की जाए। अब तक देखा गया है कि सत्ताधारी पार्टी के दबाव में प्रशासन द्वारा घटना में लिप्त सभी आरोपियों की गिरफ्तारी, प्रकरण दर्ज करना, मुकदमा दर्ज नहीं करना आदि बातें सामने आई है। जो प्रशासन की निष्पक्षता पर संदेह प्रकट करती है। अपराधी कोई भी हो शीघ्र और कठोर कार्रवाई होनी चाहिए तथा अपराधियों में भय आमजन में विश्वास कायम रहे शांति व्यवस्था बनी रहे इसके लिए जिला प्रशासन को निष्पक्षता पूर्वक कार्य किया जाना चाहिए। यदि समय रहते पुलिस प्रशासन ने एक तरफा कार्रवाई  तथा सत्ताधारी पार्टी के नेताओं और जनप्रतिनिधियों के दबाव में दोषियों को बचाने की कोशिश की गई तो भाजपा इसे बर्दाश्त नहीं करेगी।
भाजपा ने कहा कि उक्त घटनाओं के संदर्भ में जो भी अपराधी तत्व लिप्त हो उनके खिलाफ तीन दिवस में जांच कर गिरफ्तारी करावे। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष लादूलाल तेली, शहर विधायक वि_लशंकर अवस्थी, पूर्व मंत्री कालूलाल गुर्जर, गोपीचंद मीणा, जब्बर सिंह, जिला प्रवक्ता कैलाश सोनी, जिला उपाध्यक्ष भवानी शंकर दुदानी,  जिला कोषाध्यक्ष ललित अग्रवाल सोशल मीडिया अजीत सिंह केसावत महावीर सरगरा उपस्थित थे। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना