सेक्सटॉर्शन: फेसबुक पर लड़की बनकर युवाओं को करते थे ब्लैकमेल, पुलिस ने मोबाइल पर सेक्स चैट करते पिता-पुत्र को पकड़ा

 


भरतपुर ।

जिले के नगर कस्बे से सेक्सटॉर्शन के आरोप में पिता-पुत्र को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों को गांव बिड़गवा के एक खेत में पेड़ के नीचे मोबाइल पर सैक्स चैट कर रहे पिता पुत्र को पकड़ा। पुलिस ने इसी गांव के रहने वाले अजीम मेव  (58) और उसके नाबालिग बेटे को गिरफ्तार किया।इनके पास मिले मोबाइलों में कई अश्लील वीडियो, सेक्स चैट, पेटीएम अकाउंट, मेल आईडी मिले हैं। आरोपी पिता अपने नाबालिग बेटे के साथ मिलकर फेसबुक पर लड़की बन कर दोस्ती करते। उसके बाद वीडियो कॉलिंग कर अश्लील वीडियो बनाकर रुपयों की मांग करते। नहीं देने पर विभिन्न सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देते। इसके साथ ही यूट्यूब अधिकारी बनकर अश्लील वीडियो डिलीट करवाने के लिए भी पैसे की डिमांड करते थे।भरतपुर एसपी श्याम सिंह ने बताया कि मेवात क्षेत्र में ऑनलाइन ठगी एवं साइबर अपराधों पर रोकथाम हेतु अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रघुवीर सिंह कविया के मार्गदर्शन एवं सीओ रोहित कुमार मीणा के निर्देशन में थाना अधिकारी नगर हरलाल मीणा द्वारा एसआई महेश कुमार की एक टीम गठित की गई। जिनके द्वारा शुक्रवार को गांव बिड़गवा के एक खेत में पेड़ के नीचे मोबाइल पर सैक्स चैट कर रहे पिता पुत्र को पकड़ा गया है। पुलिस ने इसी गांव के रहने वाले अजीम मेव पुत्र भाग मल (58) को गिरफ्तार कर उसके नाबालिग बेटे को निरुद्ध किया है। जिनके पास मिले मोबाइलों में कई अश्लील वीडियो, सेक्स चैट, पेटीएम अकाउंट, मेल आईडी मिले हैं। दोनों आरोपियों के विरुद्ध आईटी एक्ट एवं आईपीसी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना