दहेज हत्या मामले में बयान देने नहीं आये जिला परिषद करौली के सीईओ, कोर्ट ने जारी किया गिरफ्तारी वारंट

 


 भीलवाड़ा हलचल। दहेज हत्या के एक मामले में गवाही के लिए लगातार तलब करने के बावजूद तारीख पेशी पर कोर्ट में उपस्थित नहीं हो रहे तत्कालीन बनेड़ा एसडीएम व अभी करौली जिला परिषद सीईओ महावीर नायक को गिरफ्तारी वारंट से तलब किया गया है। वारंट, एडीजे, महिला उत्पीडऩ प्रकरण ने जारी किया है। नायक को आठ अप्रैल को कोर्ट में उपस्थिति होना है। 
विशिष्ठ लोक अभियोजक संजू बापना ने हलचल को बताया कि 19 मई 20 को बोड़दौर, सहरसा, बिहार निवासी मोहम्मद मेराज आलम ने ई-मेल के जरिये बनेड़ा थाने में दहेज हत्या का मामला दर्ज करवाया था। इसमें बताया गया कि परिवादी की पुत्री उमैध कुलसुम की शादी जुलाई 2018 में अमजद खान पुत्र स्व. बाबु खान साकिन सिपाही मोहल्ला बनेड़ा के साथ की थी। शादी के बाद परिवादी की पुत्री ने पुत्री को जन्म दिया, जो तेरह माह की है। परिवादी ने शादी में दो लाख रुपये दान उपहार दामाद को दिये। इसके बाद दामाद वेल्डिंग दुकान खोलने के लिए 5लाख रुपये की मांग करने लगा। परिवादी रुपये देने में असमर्थता जाहिर की। उस दिन से दामाद आदि मिलकर बेटी को तबाह करने लगे। यह जानकारी परिवादी को उसकी बेटी फोन से बताती रही। परिवादी ने सभी को समझाया,लेकिन वे मानने को तैयार नहीं थे। 16 मई 20 को 11 बजे दामाद अमजद खान ने मोबाइल से बेटी के इंतकाल की जानकारी दी। परिवादी ने आरोप लगाया कि उसकी बेटी की दहेज की खातिर हत्या कर दी। पुलिस ने दहेज हत्या का मामला दर्ज कर आरोपित अमजद को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ न्यायालय में चार्जशीट पेश की।
विशिष्ट लोक अभियोजक बापना ने कहा कि इस मामले में न्यायालय में सुनवाई चल रही है। मामले में अंतिम गवाह बनेड़ा के तत्कालीन एसडीएम व अभी जिला परिषद करौली के सीईओ महावीर नायक को इस मामले में 27 दिसंबर 21 से पेशी के लिए न्यायालय द्वारा तलब किया जा रहा है। लेकिन करीब 11-12 पेशी पर भी महावीर नायक न्यायालय में उपस्थित नहीं हुये। ऐसे में न्यायालय ने अब नायक को गिरफ्तारी वारंट से 8 अप्रैल को तलब किया है।  

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

डॉक्टरों ने ऑपरेशन के जरिये कटा हुआ हाथ जोड़ा