गैंगस्टर भानूप्रताप हत्याकांड में शामिल नरेंद्र सिंह को बिजौलियां पुलिस ने किया कोटा जेल से गिरफ्तार


 भीलवाड़ा हलचल। ग्यारह साल पहले उदयपुर कारागृह से तारीख पेशी के लिए ले जाये जा रहे गैंगस्टर भानूप्रताप सिंह व दो जवानों की गोली मारकर हत्या करने के मामले में फरार नरेंद्रसिंह उर्फ किटू (42) को बिजौलियां पुलिस ने कोटा जेल से गिरफ्तार कर लिया। किटू सिंह को पुलिस कड़ी सुरक्षा में यहां ले आई, जिसे आज न्यायाधीश के सामने पेश किया गया। 
बिजौलियां पुलिस ने हलचल को बताया कि गैंगस्टर व दो पुलिसकर्मियों हत्या में शामिल बदमाश नरेंद्र सिंह उर्फ किट्टू (42) को कोटा जेल से प्रोडक्शन वारंट के तहत गिरफ्तार किया है। किटू ने अपने भाई बृजराज की मौत का बदला लेने के लिए ही 11 साल पहले पेशी पर ले जाने के दौरान बिजौलियां थाना सर्किल में पुलिस की मिनी बस पर फायरिंग कर गैंगस्टर भानू प्रताप सिंह को गोलियों से भूनकर मार डाला था। साथ में दो पुलिसकर्मी की भी मौत हो गई थी। चार पुलिसकर्मी फायरिंग में घायल हुए थे। किटूू इसके बाद से फरार था। उसकी गिरफ्तारी पर 10 हजार का पुलिस मुख्यालय, जबकि 5 हजार का इनाम कोटा पुलिस की ओर से घोषित कर रखा था। बता दें कि  कोटा व उदयपुर रेंज के वांटेड  नरेंद्र सिंह को कोटा की डीएसटी साइबर सेल व कमांडो की टीम ने पिछले दिनों जाजगीर चांपा छत्तीसगढ़ से पकड़ा था। नरेंद्र सिंह, गैंग´स्टर शिवराज सिंह का छोटा भाई है। 
 
यह थी वारदात 
मृतक बृजराज सिंह गैंगस्टर शिवराज सिंह व नरेंद्र सिंह का बड़ा भाई था। अपने भाई की मौत का बदला लेने के लिए 19 अप्रैल 2011 को गैंगस्टर शिवराज सिंह और नरेंद्र ने अपने साथियों के साथ मिलकर बिजोलियां  में पुलिस हिरासत में गैंगस्टर भानु प्रताप सिंह की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी थी। भानू को उदयपुर जेल से झालावाड़ कोर्ट में पेशी पर ले जाया जा रहा था। बिजोलिया थाना क्षेत्र स्थित टोल नाके के आगे टाटा शोरूम के पास गैंगस्टर भानु प्रताप सिंह को पेशी पर जाते समय पुलिस वाहन पर दो स्कॉर्पियो गाड़ी से टक्कर मारकर रुकवाया था। फिर अंधाधुंध गोलियां की बौछार की थी। हमले में गैंगस्टर भानू ,पुलिस के जवान प्रकाश चंद,सोहन लाल की मौके पर मौत हो गई थी। जबकि 4 पुलिस गार्ड घायल हुए थे।

ये थे वारदात को अंजाम देने वाले लोग 

नरेंद्र सिंह उर्फ  किट्टू के भाई शिवराज सिंह हाडा और साथी सूरज सिंह, गिरिराज सिंह, मोंटी तोमर, हरेंद्र सिंह, अज्जू,उर्फ अजय उर्फ बिंद्रा फौजी, अल्लू उर्फ अरविंद सिंह ने मिलकर कोर्ट में फायरिंग की थी।मामले में सभी आरोपी गिरफ्तार हो चुके थे। नरेंद्र सिंह उर्फ किट्टू फरार चल रहा था।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

डॉक्टरों ने ऑपरेशन के जरिये कटा हुआ हाथ जोड़ा