छोटी कारोई में गेहूं के खेत की बाड़ में लगी आग
गंगापुर (शुरेश शर्मा) निकटवर्ती छोटी कार्रवाई में गेहूं के खेत के चारों तरफ लगी हुई बाड़ में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई। गंगापुर नगर पालिका की दमकल में एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। गंगापुर नगर पालिका दमकल कर्मचारी शंकरलाल माली ने बताया कि छोटी कारोई से खेत पर आग लगने की फोन पर सूचना मिलने के बाद गंगापुर नगरपालिका दमकल कर्मचारियों के साथ रवाना हुए। शंकर लाल पिता केसू लाल काबरा के खेत की बाढ़ में आग लगी हुई थी। खेत में गेहूं की फसल की बुवाई कर रखी थी। खेत की बाड़ चारों तरफ से जल रही थी। दमकल कर्मचारियों की एक घंटे की कड़ी मेहनत के बाद गेहूं के खेत पर लगाई गई बाड़ में फैली आग पर काबू पाया गया। समय पर आग पर काबू पाने के कारण आग खेत में नहीं पहुंच पाई। जिसके कारण गेहूं की फसल बच गई। खेत की बाड़ व लकड़ियां जलकर राख हो गई। सूचना पर कार्रवाई पुलिस मौके पर पहुंची। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें