सास के तानों से परेशान बहू ने पति के साथ मिलकर की सास की हत्या

 


 

पाली के मारवाड़ जंक्शन इलाके में सास के तानों से परेशान बहू ने पति के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी। दोनों ने लूट का केस बनाने के लिए बुजुर्ग महिला के पैर काटकर चांदी के कड़े चोरी कर लिए थे। सात दिन बाद हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने आरोपी बेटा-बहू को गिरफ्तार कर लिया है।

एसपी राजन दुष्यंत ने बताया कि सात मार्च को मारवाड़ जंक्शन के काराड़ी गांव के निकट एक खेत में 60 वर्षीय पोनीदेवी पत्नी नारायणलाल नायक का शव पड़ा मिला था। मृतका की गला काटकर हत्या की गई थी। उसके दोनों पैर काटकर चांदी के कड़े चोरी कर लिए गए थे। मामले की जांच करने पर मृतका का बड़ा बेटा और उसकी पत्नी आरोपी पाए गए हैं। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। 
 

 

पुलिस ने बड़े बेटे उकाराम (30) और उसकी पत्नी ममता (25) देवी को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में दोनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। बहू ने बताया कि सास पोनी देवी उसके चरित्र पर शक करती थी। साथ ही बेटा नहीं होने और चरित्र संदेह को लेकर रोज-रोज ताने मारते हुए गाली-गलौच करती थी। इससे परेशान होकर अपने पति के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची।

छह साल पहले हुई थी शादी

आरोपी बहू ममता नायक ने बताया कि उसकी शादी करीब छह-सात साल पहले हुई। तीन साल की एक बेटी हैं। बेटा नहीं होने से नाराज सास पोनीदेवी आए दिन ताने मारती थी। अपशब्द कह कर अपमानित करती थी। इससे परेशान होकर पति के साथ मिलकर हत्या करने की साजिश रची। सात मार्च को वह लकड़ी लेने जंगल में गई तो पीछे-पीछे गए और अकेला देख उसकी गर्दन पर धारदार कूंठ से वार कर हत्या की।

 

एसपी बुगलाल मीणा, सीओ सोजत हेमंत जाखड़, मारवाड़ जंक्शन थानाप्रभारी मोहनसिंह, सदर थानाप्रभारी रविन्द्रसिंह खिंची, सिरियारी थानाप्रभारी हमीरसिंह, गुड़ा एंदला थानाप्रभारी रविन्द्रपाल, सोजतरोड थानाप्रभारी उरजारामम, बगड़ी नगर थानाप्रभारी जीतसिंह, शिवपुरा थानाप्रभारी महेश गोयल के नेतृत्व में थाने के कर्मचारी जांच में जुटे तब जाकर मामले का खुलासे हुआ।

 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

दामोदर अग्रवाल के प्रदेश महामंत्री बनने पर माली समाज ने किया स्वागत