चालक ने पहले तोड़ी नाकाबंदी, पीछा कर पकड़ा तो पुलिस से उलझा, जांच में ट्रक निकला चोरी का

 

 भीलवाड़ा हलचल.
उत्तरप्रदेश के फिरोजाबाद जिले से दो दिन पहले चोरी हुआ आयशर ट्रक मांडल पुलिस ने जब्त कर एक युवक को दबोच लिया। बता दें कि इससे पहले पकड़े गये ने न केवल पुलिस की नाकाबंदी तोड़ी, बल्कि पीछा कर पकडऩे के बाद वह पुलिस से भी उलझ गया। पुलिस ने चालक को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर ट्रक को कागजात के अभाव में जब्त कर लिया गया। इसके बाद जांच की तो उक्त ट्रक चोरी का निकला। 
मांडल पुलिस ने हलचल को बताया कि उच्चाधिकारियों के आदेश से मांडल थाने की पुलिस टीम अजमेर से भीलवाड़ा हाइवे पर रोड पर नाकाबंदी कर रही थी। इस दौरान 1.15 बजे एक आयशर ट्रक एमएच-04- एचडी  6963 अजमेर की ओर से आया। पुलिस ने चालक को रुकने के लिए इशारा किया, लेकिन चालक ट्रक को रोकने के बजाय भदालीखेड़ा की ओर भगा ले गया। पुलिस ने पीछा कर भदालीखेड़ा चौराहे पर ट्रक को रुकवा लिया। चालक से पुलिस ने पूछताछ की तो उसने खुद को हरियाणा के मेवात जिले के सिल्खोह निवासी मुबारिक मेव 40 पुत्र नसरुद्दीन मेव बताया। पुलिस ने उससे ट्रक के कागजात मांगे तो चालक बिफर गया और पुलिस से कहने लगा कि आपको क्या अधिकारी है, मेरी गाडी के कागजात चेक करने का। मेरे पास कोई कागजात नहीं  है। यह कहते हुये वह पुलिस से उलझने का प्रयास करने लगा। उसे शांति बनाये रखने के लिए पुलिस ने समझाइश की। नहीं मानने पर पुलिस ने उसे शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। वहीं कागजात के अभाव में ट्रक को 207 एमवी एक्ट में जब्त कर लिया। 
पुलिस ट्रक को थाने ले गई। जहां इंजिन-चैसिस नंबर की जांच की तो ट्रक का ऑरिजनल रजिस्टे्रशन नंबर यूपी-83-बीटी-1338 होना पाया गया। जानकारी करने पर उक्त ट्रक यूपी के फिरोजाबाद जिले के मक्खनपुर थाना सर्किल से 18-19 मार्च की मध्य रात्रि को चोरी होने का पता चला। इस चोरी का मामला भी मक्खनपुर थाने में दर्ज है। 
इसके बाद चालक मेव से पुलिस ने गहन पूछताछ की तो उसने कबूल किया कि यह ट्रक उसे किसी आरिफ मोहम्मद निवासी पलडी नूह ने सिपुर्द करने की बात कही। पुलिस ने यूपी पुलिस को सूचना दी है। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना