चालक ने पहले तोड़ी नाकाबंदी, पीछा कर पकड़ा तो पुलिस से उलझा, जांच में ट्रक निकला चोरी का

 

 भीलवाड़ा हलचल.
उत्तरप्रदेश के फिरोजाबाद जिले से दो दिन पहले चोरी हुआ आयशर ट्रक मांडल पुलिस ने जब्त कर एक युवक को दबोच लिया। बता दें कि इससे पहले पकड़े गये ने न केवल पुलिस की नाकाबंदी तोड़ी, बल्कि पीछा कर पकडऩे के बाद वह पुलिस से भी उलझ गया। पुलिस ने चालक को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर ट्रक को कागजात के अभाव में जब्त कर लिया गया। इसके बाद जांच की तो उक्त ट्रक चोरी का निकला। 
मांडल पुलिस ने हलचल को बताया कि उच्चाधिकारियों के आदेश से मांडल थाने की पुलिस टीम अजमेर से भीलवाड़ा हाइवे पर रोड पर नाकाबंदी कर रही थी। इस दौरान 1.15 बजे एक आयशर ट्रक एमएच-04- एचडी  6963 अजमेर की ओर से आया। पुलिस ने चालक को रुकने के लिए इशारा किया, लेकिन चालक ट्रक को रोकने के बजाय भदालीखेड़ा की ओर भगा ले गया। पुलिस ने पीछा कर भदालीखेड़ा चौराहे पर ट्रक को रुकवा लिया। चालक से पुलिस ने पूछताछ की तो उसने खुद को हरियाणा के मेवात जिले के सिल्खोह निवासी मुबारिक मेव 40 पुत्र नसरुद्दीन मेव बताया। पुलिस ने उससे ट्रक के कागजात मांगे तो चालक बिफर गया और पुलिस से कहने लगा कि आपको क्या अधिकारी है, मेरी गाडी के कागजात चेक करने का। मेरे पास कोई कागजात नहीं  है। यह कहते हुये वह पुलिस से उलझने का प्रयास करने लगा। उसे शांति बनाये रखने के लिए पुलिस ने समझाइश की। नहीं मानने पर पुलिस ने उसे शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। वहीं कागजात के अभाव में ट्रक को 207 एमवी एक्ट में जब्त कर लिया। 
पुलिस ट्रक को थाने ले गई। जहां इंजिन-चैसिस नंबर की जांच की तो ट्रक का ऑरिजनल रजिस्टे्रशन नंबर यूपी-83-बीटी-1338 होना पाया गया। जानकारी करने पर उक्त ट्रक यूपी के फिरोजाबाद जिले के मक्खनपुर थाना सर्किल से 18-19 मार्च की मध्य रात्रि को चोरी होने का पता चला। इस चोरी का मामला भी मक्खनपुर थाने में दर्ज है। 
इसके बाद चालक मेव से पुलिस ने गहन पूछताछ की तो उसने कबूल किया कि यह ट्रक उसे किसी आरिफ मोहम्मद निवासी पलडी नूह ने सिपुर्द करने की बात कही। पुलिस ने यूपी पुलिस को सूचना दी है। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

दामोदर अग्रवाल के प्रदेश महामंत्री बनने पर माली समाज ने किया स्वागत