श्रीरामजन्म मुक्ति आंदोलन में शहीद जैन व सैन को दी श्रद्धांजलि

 


 भीलवाड़ा संपत माली। विश्व हिंदू परिषद महानगर भीलवाड़ा की ओर से श्रीरामजन्म भूमि मुक्ति आंदोलन में शहीद हुये रामभक्त सुरेश जैन व रतनलाल सैन की स्मृति में शनिवार को शहीद चौक शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। 
विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री विजय ओझा ने कहा कि 12 मार्च 1991 को रामजन्म भूमि मुक्ति आंदोलन को लेकर संपूर्ण देशभर में कार्यक्रम किये जा रहे थे। इसी के तहत भीलवाड़ा में भी शहीद चौक पर एक कार्यक्रम होना तय था। इसी दौरान पुलिस की हठधर्मिता के कारण दो रामभक्त सुरेश जैन व रतनलाल सैन को गोली लगी। इसे लेकर 1992 से अब तक विश्व हिंदू परिषद की ओर से इसी स्थान पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम किया जाता है। इसी क्रम में आज 12 मार्च को भी शहीद चौक पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम किया गया। पंक्तिबद्ध तरीके से विभिन्न संगठन और समाजों के संगठन की ओर से स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस दौरान शहीद सुरेश सैन के भाई शांतिलाल का सम्मान किया गया। श्रद्धांजलि कार्यक्रम में विश्व हिंदू परिषद की ओर से विहिप सहित विभिन्न संगठनों के बड़ी संख्या में पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे। कार्यक्रम में विश्वहिंदू परिषद ओमप्रकाश बूलिया, मि_ूलाल स्वर्णकार, बालमुकुंद शर्मा, गणेश प्रजापत, रामप्रकाश बहेडिय़ा, ओमप्रकाश अग्रवाल, सोम्य मेहता, बाबुलाल सैन, श्याम ओझा, परमेश्वर बांगड़, योगेश सोनी, सुशील सुवालका, भाजपा से दामोदर अग्रवाल, लादूलाल तेली, कुलदीप शर्मा, विद्या भारती से अशोक व्यास, महावीर ओझा, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ से कैलाश खोईवाल, बनवारी लाल सोनी, हिंदू जागरण मंच से सुभाष बाहेती, मनोज सोनी, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से अर्पित शर्मा और गजेंद्र सिंह आदि शामिल थे। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

डॉक्टरों ने ऑपरेशन के जरिये कटा हुआ हाथ जोड़ा