मांडल से भीलवाड़ा के लिए रवाना हुआ पैदल मार्च, दो से ढाई हजार लोग हैं शामिल

 

   मांडल चंद्रशेखर तिवाड़ी।  मांडल में देवनारायण मंदिर को स्थायी रुप से दर्शनार्थियों के लिए व सेवा पूजा अर्चना के लिए खोलने की मांग को लेकर हिंदू संगठनों व समाज के दो से ढाई हजार लोग मांडल से पैदल मार्च कर भीलवाड़ा के लिए रवाना हो गये। ये लोग यहां कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर अपनी मांग के संदर्भ में मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर आशीष मोदी को ज्ञापन देंगे। 

बता दें कि एक दिन पहले हिंदू संगठनों के आह्वान पर  मांडल कस्बे के बाजार दोपहर 12 बजे तक स्वैच्छिक बंद रहे थे। इस दौरान हिंदूसंगठनों ने बैठक आहूत कर निर्णय लिया कि सोमवार सुबह मांडल के तेजाजी चौक में एकत्रित होकर पैदल मार्च करते हुये कलेक्ट्रेट पहुंचेंगे, जहां कलेक्टर को ज्ञापन दिया जायेगा।  इसी निर्णय के अनुरुप सोमवार सुबह से लोगों की भीड़ तेजारी चौक में जुटना शुरू हो गई। दोपहर तक दो से ढाई हजार लोग जमा हो गये। इसके बाद करीब सवा बारह बजे ये लोग पैदल मार्च कर भीलवाड़ा के लिए रवाना हुये हैं। इनके साथ दोपहिया और चौपहिया वाहन भी हैं। 
बताया गया है कि ये सभी लोग पैदल मार्च के तहत सीधे कलेक्ट्रेट पहुंचेंगे, जहां अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया जायेगा। इसके बाद मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन देंगे, जिसमें मांडल के देवनारायण मंदिर को स्थायी रुप से दर्शनार्थियों के लिए व सेवा पूजा के लिए खोलने की मांग की जायेगी। यहां उल्लेखनीय है कि यह मंदिर विवाद के चलते पिछले  45 साल से बंद है और रिसीवर थाना प्रभारी मांडल को   नियुक्त किया हुआ है।  

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

दामोदर अग्रवाल के प्रदेश महामंत्री बनने पर माली समाज ने किया स्वागत