मांडल से भीलवाड़ा के लिए रवाना हुआ पैदल मार्च, दो से ढाई हजार लोग हैं शामिल

 

   मांडल चंद्रशेखर तिवाड़ी।  मांडल में देवनारायण मंदिर को स्थायी रुप से दर्शनार्थियों के लिए व सेवा पूजा अर्चना के लिए खोलने की मांग को लेकर हिंदू संगठनों व समाज के दो से ढाई हजार लोग मांडल से पैदल मार्च कर भीलवाड़ा के लिए रवाना हो गये। ये लोग यहां कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर अपनी मांग के संदर्भ में मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर आशीष मोदी को ज्ञापन देंगे। 

बता दें कि एक दिन पहले हिंदू संगठनों के आह्वान पर  मांडल कस्बे के बाजार दोपहर 12 बजे तक स्वैच्छिक बंद रहे थे। इस दौरान हिंदूसंगठनों ने बैठक आहूत कर निर्णय लिया कि सोमवार सुबह मांडल के तेजाजी चौक में एकत्रित होकर पैदल मार्च करते हुये कलेक्ट्रेट पहुंचेंगे, जहां कलेक्टर को ज्ञापन दिया जायेगा।  इसी निर्णय के अनुरुप सोमवार सुबह से लोगों की भीड़ तेजारी चौक में जुटना शुरू हो गई। दोपहर तक दो से ढाई हजार लोग जमा हो गये। इसके बाद करीब सवा बारह बजे ये लोग पैदल मार्च कर भीलवाड़ा के लिए रवाना हुये हैं। इनके साथ दोपहिया और चौपहिया वाहन भी हैं। 
बताया गया है कि ये सभी लोग पैदल मार्च के तहत सीधे कलेक्ट्रेट पहुंचेंगे, जहां अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया जायेगा। इसके बाद मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन देंगे, जिसमें मांडल के देवनारायण मंदिर को स्थायी रुप से दर्शनार्थियों के लिए व सेवा पूजा के लिए खोलने की मांग की जायेगी। यहां उल्लेखनीय है कि यह मंदिर विवाद के चलते पिछले  45 साल से बंद है और रिसीवर थाना प्रभारी मांडल को   नियुक्त किया हुआ है।  

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

मुंडन संस्कार से पहले आई मौत- बेकाबू बोलेरो की टक्कर से पिता-पुत्र की मौत, पत्नी घायल, भादू में शोक

जहाजपुर थाना प्रभारी के पिता ने 2 लाख रुपये लेकर कहा, आप निश्चित होकर ट्रैक्टर चलाओ, मेरा बेटा आपको परेशान नहीं करेगा, शिकायत पर पिता-पुत्र के खिलाफ एसीबी में केस दर्ज