भैरुनाथ का फलों से किया विशेष श्रृंगार
भीलवाड़ा (हलचल)। पंचमुखी मोक्ष धाम स्थित प्राचीन भेरूनाथ मंदिर पर रविवार को ग्यारह सौ किलो अंगूरों से विशेष झांकी सजाई गई । श्री मसाणिया भैरू नाथ विकास समिति के युवा अध्यक्ष रवि कुमार खटीक ने कहा कि पुजारी संतोष कुमार खटीक के सानिध्य में प्राचीन मसाणिया भैरूनाथ मंदिर प्रांगण में प्रत्येक रविवार को अलग-अलग ऋतु फलों एवं वस्तुओं से भगवान भैरुनाथ का विशेष श्रृंगार किया जाता है । |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें