लोन चुकता करने के बाद भी एडिट अश्लील फोटो बना रिश्तेदारों को भेजने की धमकी दे वसूली करने वाले दबोचे

 


भोपाल ।

क्राइम ब्रांच ने लोन चुकता करने के बाद एडिट अश्लील फोटो बना रिश्तेदारों को भेजने की धमकी देकर वसूली करने वाले कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया है। आरोपी मोबाइल का एक्सेस लेकर फोटो और डाटा चुरा लेते थे। इस मामले में गुरुग्राम से 4 आरोपी को गिरफ्तार किया है।

 
भोपाल क्राइम ब्रांच को जून 2021 को भानपुर निवासी कुणाल वेद पिता वामन वेद ने आवेदन देकर शिकायत की। कुणाल ने लोन एप्प के माध्यम से लोन लिया था। उसने आवेदन में बताया कि लोन चुका देने के बाद भी अज्ञात व्यक्तियों द्वारा रिश्तेदारो को फोन कर अनर्गल बात करने, मैसेज करने तथा आवेदक की एडीट अश्लील फोटो भेजने की धमकी देकर पैसो की मांग की जा रही है। आवेदक को ब्लेकमैल कर मानसिक व आर्थिक रुप से प्रताड़ित किया जा रहा है। आरोपियों ने आवेदक से करीब 35 हजार रुपए की धोखाधड़ी की गई। पुलिस ने अज्ञात मोबाइल और वाट्सएप धारक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू की गई। क्राइम ब्रांच ने तकनीकी एनालिसिस के आधार पर प्राप्त साक्ष्यों के माध्यम से गुरुग्राम से हरियाणा निवासी कॉल सेंटर संचालक कपिल, मुरैना निवासी शिवकुमार सिंह, करनाल नगर हरियाणा निवासी मुकेश पोरवाल,  गाजियाबाद  लोनी निवासी कुलदीप को गिरफ्तार किया है।  

8 मोबाइल, 18 हार्डडिस्क जब्त
आरोपी को गिरफ्तार कर अपराध मे प्रयुक्त 4 डायलर सिम बाक्स, 70 सिम तथा 8 मोबाइल फोन व एक आईपैड तथा 3 लैपटॉप व एक कम्प्यूटर तथा 15 हार्डडिस्क जप्त किया गया है।
 
ऐसे देते थे वारदात को अंजाम
पुलिस की कार्रवाई में सामने आया कि आवेदक को आरोपी कपिल, शिवकुमार सिंह, मुकेश पोरवाल, कुलदीप लोन रिकवरी के नाम पर कॉल करते थे। आरोपी कॉल सेंटर संचालक कपिल के पास चाइनीच मैसेजर के माध्यम से फर्जी लोन एप का लोन डाटा आता था। जिसमें उसको  rocket loan, sharp loan, loancube, simple loan, my loan, cash loan, happy wallet जैसी विभिन्न लोन कम्पनी का लोन रिकवरी की लोन की लिंक व यूजर मेल आईडी दिया करते थे, जिस पर आरोपीगण मोबाइल के जरिये फोन लगा कर बात किया करते थे। आरोपीगणो के पास कस्टमर की पूरी डिटेल होती थी। जिसमे उसका मोबाइल व दो इमरजेंसी नंबर और कॉन्टेक्ट डिटेल होती थी।

आरोपी लोन लेने वाले को कॉल कर लोन चुकाने का बोलते अगर वह जमा करने में समय मांगता था तो उसको गालियां देते तथा कान्टेक्ट डिटेल में लोन लेने बाले के रिश्तेदारों-दोस्तो को कॉल तथा वाट्सएप पर मैसेज करके उससे लोन जमा करने के लिए बोलते थे। इसके बाद भी जब कस्टमर पेमेंट नही करता था तो कस्टमर की फोटो को अश्लील फोटो में एडिट कर उसकी कान्टेक्ट लिस्ट में भेजने की धमकी देते थे अगर फिर भी कस्टमर पैसे नही देता था तो उसकी एडिट की हुई अश्लील फोटो उसकी कान्टेक्ट लिस्ट के लोगों को व्हाट्स एप्प के माध्यम से भेज देते थे।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

दामोदर अग्रवाल के प्रदेश महामंत्री बनने पर माली समाज ने किया स्वागत