खिड़की तोड़कर घुसे चोरों ने उड़ाये नकदी व जेवरात, परिवार को नहीं लगी चोरों की भनक, दहशत में ग्रामीण

 


 भीलवाड़ा विजय-आकाश। भीलवाड़ा में सक्रिय चोर गिरोह एक के बाद एक वारदात को अंजाम देकर पुलिस गश्त पर प्रश्नचिन्ह इंगित कर रहे हैं। ऐसे ही गिरोह ने खटाणा का खेड़ा में एक मकान की खिड़की तोड़कर नकदी सहित सोने-चांदी के जेवरात पर हाथ साफ कर लिया। खास बात यह है कि इसी परिवादी और उसके भाइयों के मकान से 2018 में भी चोर लाखों रुपये के सोने-चांदी के आभूषण व नकदी चुरा ले गये थे, जिसका आज तक कोई सुराग पुलिस के हाथ नहीं लग पाया। 
खटाना का खेड़ा, सरसड़ी निवासी परमेश्वर पुत्र प्रभु बैरवा ने हलचल को बताया कि बीती रात वह परिवार सहित अपने मकान के बरामदे में सो रहा था। देर रात चोरों ने घर के बाहर की तरफ बने कमरे की खिड़की व जाली तोड़कर अंदर प्रवेश किया।  कमरे में रखे बक्से में से चोरों ने सोने का भंवरकिया, तीन मांदलिया, 15 हजार रुपये की नकदी व कपड़े चोरी कर लिये। कमरे का सारा सामान भी बिखेर दिया। सुबह 6 बजे परिवादी व परिजन नींद से उठे तो वारदात का पता चल पाया। परिवादी ने चोरों की तलाश की, लेकिन पता नहीं चल पाया। इस दौरान परिवादी के मकान से चोरी किये कपड़े उसके मकान से तीन सौ मीटर दूरी पर बिखरे पड़े मिले। परिवादी ने संबंधित थाने में चोरी का मामला दर्ज करवाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। उधर, चोरी की इस वारदात को लेकर ग्रामीणों में दहशत है। परिवादी का कहना है कि 2018 में भी इसके व भाइयों के मकान में चोरों ने वारदात को अंजाम देकर लाखों रुपये के जेवर, सामान व नकदी चुरा ली थी, जिसका भी आज तक कोई सुराग पुलिस नहीं लगा पाई। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना