खिड़की तोड़कर घुसे चोरों ने उड़ाये नकदी व जेवरात, परिवार को नहीं लगी चोरों की भनक, दहशत में ग्रामीण

 


 भीलवाड़ा विजय-आकाश। भीलवाड़ा में सक्रिय चोर गिरोह एक के बाद एक वारदात को अंजाम देकर पुलिस गश्त पर प्रश्नचिन्ह इंगित कर रहे हैं। ऐसे ही गिरोह ने खटाणा का खेड़ा में एक मकान की खिड़की तोड़कर नकदी सहित सोने-चांदी के जेवरात पर हाथ साफ कर लिया। खास बात यह है कि इसी परिवादी और उसके भाइयों के मकान से 2018 में भी चोर लाखों रुपये के सोने-चांदी के आभूषण व नकदी चुरा ले गये थे, जिसका आज तक कोई सुराग पुलिस के हाथ नहीं लग पाया। 
खटाना का खेड़ा, सरसड़ी निवासी परमेश्वर पुत्र प्रभु बैरवा ने हलचल को बताया कि बीती रात वह परिवार सहित अपने मकान के बरामदे में सो रहा था। देर रात चोरों ने घर के बाहर की तरफ बने कमरे की खिड़की व जाली तोड़कर अंदर प्रवेश किया।  कमरे में रखे बक्से में से चोरों ने सोने का भंवरकिया, तीन मांदलिया, 15 हजार रुपये की नकदी व कपड़े चोरी कर लिये। कमरे का सारा सामान भी बिखेर दिया। सुबह 6 बजे परिवादी व परिजन नींद से उठे तो वारदात का पता चल पाया। परिवादी ने चोरों की तलाश की, लेकिन पता नहीं चल पाया। इस दौरान परिवादी के मकान से चोरी किये कपड़े उसके मकान से तीन सौ मीटर दूरी पर बिखरे पड़े मिले। परिवादी ने संबंधित थाने में चोरी का मामला दर्ज करवाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। उधर, चोरी की इस वारदात को लेकर ग्रामीणों में दहशत है। परिवादी का कहना है कि 2018 में भी इसके व भाइयों के मकान में चोरों ने वारदात को अंजाम देकर लाखों रुपये के जेवर, सामान व नकदी चुरा ली थी, जिसका भी आज तक कोई सुराग पुलिस नहीं लगा पाई। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

दामोदर अग्रवाल के प्रदेश महामंत्री बनने पर माली समाज ने किया स्वागत