सांवरिया सेठ भक्तों का किया स्वगात
हमीरगढ़ (अल्लाउद्दीन मंसूरी) कस्बे मे आज जयपुर से सांवरिया सेठ मंदिर बस द्वारा आये भक्तो का हमीरगढ़ मां जोगणिया सेवा समिति द्वारा पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया! जीवराज खींची ने बताया कि पिछले 11 सालो से जयपुर से पैदल यात्रा कर सांवरिया जी पैदल यात्रा जाते थे लेकिन इस बार स्थिति को देखते हुए बस द्वारा सांवरिया सेठ सांवरिया जी यात्रा के लिए पहुंचेंगे! भक्तो द्वारा होली के उत्सव पर साँवरिया के मंदिर पर भजन संध्या में उपस्थित होंगे ! 70 भक्त हमीरगढ़ पुरानी फाटक पर मां जोगणिया सेवा समिति सदस्यों द्वारा माला का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया । जलपान की व ठहरने की व्यवस्था की, रंग गुलाल लगाकर, नृत्य करते हुए होली खेली, कुछ ही समय बाद सांवरिया सेठ के लिए रवाना हुए! इस दौरान मनमोहन सिंह, रोहित यादव, राजेश अहीर, कैलाश सिंह, अर्जुंन सिंह, अमिय कुमार,सुरेश माली, काना माली, दीपक लुहार, टिंकू घावरी, रामपाल शर्मा,कालू भाम्भी आदि सदस्य उपस्थित रहे। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें