महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत जल स्रोतों की सफाई


भीलवाड़ा (हलचल)।

आजादी के अमृत महोत्सव आइकॉनिक वीक के तहत महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गांरटी योजनान्तर्गत ग्राम पंचायतों में जल स्रोतो की साफ- सफाई करवाई गई।बेहतर कल के लिए जल स्रोतों की स्वच्छता व रखरखाव अति आवश्यक है । जिले की मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्रीमती शिल्पा सिंह ने बताया कि‍ महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत जल संरक्षण के कार्यो के तहत ग्रामीण क्षेत्र मे मुख्य रूप से जल स्रोतो के निर्माण व मरम्मत के कार्य करवाये जा रहे है परन्तु स्रोतो की स्वच्छता व रखरखाव के प्रति जनजागृति के उद्वेश्य से आजादी के अमृत महोत्सव के तहत उपयोगी जल स्रोतो की स्वच्छता ग्राम पंचायतों के द्वारा करवाई गई है । 

इस कार्यक्रम के तहत जिलें की पंचायत समिति माण्डलगढ़ में ग्राम पंचायत सिंगोली व बरून्दनी की विभिन्न प्राचीन बावडियों की सफाई भी करवाई गई है। पंचायत समिति जहाजपुर के ग्राम पंचायतों में तालाबों की स्वच्छता ग्राम पंचायतों के द्वारा की गई । जिलें की सभी पंचायत समितियों ने ग्राम पंचायतों में पीने योग्य जल स्रोतो का चिन्हिकरण करके जन सहभागिता से इन स्रोतो के आस पास से कचरे की सफाई ,बावडियों आदि में उगी झाडियों को हटाकर स्रोतो स्वच्छ करने का कार्य किया है ।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

डॉक्टरों ने ऑपरेशन के जरिये कटा हुआ हाथ जोड़ा