मुख्यमंत्री गहलोत ने चेताया कोरोना की चौथी लहर का डर!

 

जयपुर।

 मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने चीन व दक्षिण कोरिया सहित कई देशों में कोरोना वायरस से संक्रमण के बढ़ते मामलों पर चिंता जताई है। इसी के साथ उन्होंने रविवार को कहा कि भारत में भी संक्रमण रोकने के लिए सतर्कता बरतने की जरूरत है। गहलोत के अनुसार इस तरह के देशों से आने वाली उड़ानें नियंत्रित की जानी चाहिए। 

गहलोत ने विभिन्न देशों में कोविड-19 के बढ़ते मामलों की एक खबर शेयर करते हुए ट्वीट किया, 'जैसे कि खबरें आ रही हैं, चीन, दक्षिण कोरिया समेत कई देशों में कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं। प्रतिदिन करीब 12 प्रतिशत संक्रमित बढ़ रहे हैं। ऐसे में भारत में भी सतर्कता बरतने की आवश्यकता है।' उन्होंने कहा, 'जहां मामलों में वृद्धि हुई है उन देशों से आने वाली उड़ानें नियंत्रित की जानी चाहिए तथा यात्रियों की हवाई अड्डे पर जांच होनी चाहिये। देश में भी मास्क पहनना जारी रखना होगा।' 

राजस्थान है सतर्क: गहलोत
उन्होंने लिखा कि 'भविष्य में संक्रमण को रोकने के लिये सतर्कता अत्यंत आवश्यक है। राजस्थान सतर्क है और हम लगातार स्थिति की निगरानी कर रहे हैं।' आपको बता दें कि देश में रविवार को कोविड-19 के 1,761 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,30,07,841 हो गई। वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 26,240 रह गई है। संक्रमण के नए मामले 688 दिन में सबसे कम हैं।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

कन्या हत्याकांड- भीलवाड़ा में साली की हत्या कर भागे जीजा ने एमपी में दी जान, मार कर मरुंगा का एफबी पर लगाया था स्टेटस

डांग के हनुमान मंदि‍र के सरजूदास दुष्‍कर्म के आरोप में गि‍रफ्तार, खाये संदि‍ग्‍ध बीज, आईसीयू में भर्ती

चारभुजा के लिए पैदल जा रहे युवक को बाइक ने मारी टक्कर मौत

भीलवाड़ा से गिरफ्तार हनी गर्ल जोया, देवास ले गई पुलिस, 3 दिन के रिमांड पर

गुर्जर ने सांवरिया जी के लिए हेलीकॉप्टर से भरी उड़ान

तलवार उठाई और नौ साल की चचेरी बहन का सिर धड़ से कर दिया अलग

पत्नी पीहर गई थी, बेटी को स्कूल छोडऩे के बाद फंदे पर झूल गया रेडीमेड कपड़ा व्यापारी