दर्शन कर लौट रही महिला के गले से बदमाश झपट ले गये चेन, फैली दहशत

 


 चित्तौडग़ढ़ हलचल. 

शहर के प्रताप नगर इलाके में ओम शांति धाम से दर्शन कर घर लौट रही एक प्रौढ़ महिला के गले से दो बदमाश चेन तोड़ ले गये। दोनों बदमाश बिना नंबरी बाइक से आये थे। पुलिस ने वारदात की सूचना पर नाकाबंदी भी करवाई, लेकिन बदमाश हाथ नहीं लग पाये। सदर थाना पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी। 
पुलिस का कहना है कि 56 वर्षीय कोमल  पत्नी दलपत राय भनानी तीन अन्य महिलाओं के साथ ओम शांति धाम से दर्शन कर अपने सिंधी कॉलोनी स्थित आवास पर जा रही थी।  महिलाएं जैसे ही  घर की ओर घूमी सामने से एक बाइक से  आये दो बदमाशों ने कोमल के गले से सोने की चेन खींचने की कोशिश की। बुजुर्ग महिला ने हाथ पकड़ा तो सोने का लॉकेट हाथ में रह गया जबकि चेन बदमाशों ने खींच लिया। चेन करीब सवा तोला वजनी थी।  दोनों बदमाश लूट को अंजाम देकर प्रताप नगर चौराहे की तरफ  भाग निकले। 
पीडि़त महिला की माने तो बदमाशों  की उम्र लगभग 25-26 साल की है। पीछे बैठा युवक थोड़ा सांवला और उसके चेहरे पर कई दाग थे। पीछे बैठे बदमाश ने काले रंग का टी-शर्ट पहना है। आगे बाइक चालक के बाल घुंघराले थे और भगवा रंग का एक गमछा भी गले में डाला हुआ था। दोनों  एक दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

दामोदर अग्रवाल के प्रदेश महामंत्री बनने पर माली समाज ने किया स्वागत