अब भीख में पैसे नहीं खाने का कूपन देंगे भीलवाड़ा में व्यापारी, अनूठी योजना

 


भीलवाड़ा (राजकुमार माली)।

भीलवाड़ा में अब यहां वहां दुकानों पर भीख मांगने वाले बेसहारा लोगों को नकदी नहीं देकर भोजन के कूपन उपलब्ध कराने की एक अनूठी योजना जल्द ही लाई जा रही है। इससे खाने के लिए दिनभर भटकने वालों को भरपेट भोजन भी मिल जाएगा और मुख्यमंत्री की कोई भूखा न सोये योजना भी सफल होगी। 
आरएसएमडब्ल्यू के रिजू झुंनझुनवाला भीलवाड़ा में यह अनूठी योजना जल्द ही ला रहे है। इस संबंध में जवाहर फाउंडेशन द्वारा संचालति स्वाभिमान भोज के प्रभारी रजनीश वर्मा ने हलचल को बताया कि भीलवाड़ा में गजाधर मानसिंहका धर्मशाला में एक रुपए में भरपेट भोजन की योजना लम्बे समय से चल रही है। अब इस योजना से ऐसे लोगों को जोडऩे का प्रयास शुरू किया गया है जो खाने के लिए दुकानों और घरों में भीख मांगते है। इन लोगों को अब दुकानदार पेट भरने के लिए सहायता के रूप में नकद राशि नहीं देकर खाने का टोकन देगा और उस टोकन से यह स्वाभिमान के साथ भरपेट भोजन कर सकेंगे। 
यह है योजना :
झुंनझुनवाला द्वारा संचालित स्वाभिमान भोजन के तहत कूपन छपवाए जा रहे है और यह कूपन प्रथम चरण में दुकानदारों को उपलब्ध कराए जायेेंगे। योजना के अनुसार प्रत्येक दुकानदार को 50 रुपए में 50 कूपन उपलब्ध करायेंगे जो उनके प्रतिष्ठानों पर आने वाले भीख मांगने वाले लोगों को दुकानदार देंगे। वही कूपन लेकर पेट की आग बुझाने ऐसे लोग गजाधन मानसिंहका धर्मशाला पहुंचेंगे। इससे ऐसे गरीब और पिछड़े लोगों की मदद भी होगी और उनकी भूख भी मिटेगी। 
 एक रूपये में मिलती है भोजन की सजी हुई थाली:
रेलवे स्टेशन के निकट गजाधर मानसिंहका धर्मशाला में स्वाभिमान भोज 1 रुपये में भरपेट खाना मिलता है। खाना भी कोई सादा खाना नही बल्कि पूरी सजी हुई थाली मिलती है। यहां खाना लेने के लिए लोगों की अब लाइन लगने लगी है।

स्कूली छात्र भोजन करते हुए फोटो हलचल

 लोगों का कहना है कि ये खाना घर जैसा अच्छा है। यहां खाने में चपाती, सब्जी, चटनी और चावल दिए जाते है। जबकि कभी-कभी मिठाई भी खाने में शामिल होती है।
हफ्ते के सातों दिन खुलती है रसोई :
रजनीश वर्मा के मुताबिक यह रसोई हफ्ते में सातों दिन खुलती है और हर दिन करीब तीन सौ से ज्यादा लोग यहां खाना खाते हैं। भोजन की लाइन में लगे लोगों से खाना बर्बाद न करने की बार-बार अपील भी कार्यरत कर्मचारी करते रहते हैं। 
दो जगह और खुलेेंगे शहर में स्वाभिमान भोज : 
भीलवाड़ा में दो और जगह जल्द ही स्वाभिमान भोज शुरू किये जायेंगे। इसके लिए जिला कलेक्टर से स्वीकृति मांगी गई है। रोडवेज बस स्टैण्ड और पुर रोड पर यह स्वाभिमान भोज खोले जायेंगे। इसके अलावा विजयनगर और मसूदा में भी झुंनझुनवाला द्वारा स्वाभिमान भोज शुरू करने की योजना है। सरकार इस तरह की योजना चलाने वालों को भवन, पानी, बिजली मुफ्त दिलाने की मुख्यमंत्री ने हाल के बजट में घोषणा की थी। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना