स्टेशन पर रुके बिना ही चली गई अवध एक्सप्रेस, गंगापुर के चालक और सहचालक निलंबित

 


अवध एक्सप्रेस कोटा के डकनिया स्टेशन से शनिवार को बिना रुके ही रवाना हो गई थी। इस मामले में चालक और सहचालक को निलंबित कर दिया गया है। प्रशासन ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं। यात्रियों ने बताया कि कोटा से रवाना होने के बाद गोरखपुर-बांद्रा अवध एक्सप्रेस 19038 दोपहर करीब 12.30 बजे डकनिया स्टेशन पहुंची थी लेकिन ठहराव होने के बाद भी ट्रेन यहां से बिना रुके ही करीब 110 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से निकल गई। यह देख हतप्रभ गार्ड ने धीरे-धीरे ब्रेक लगाकर ट्रेन रोकने की कोशिश की। इस दौरान आश्चर्यचकित स्टेशन मास्टर ने भी वॉकी टॉकी पर चालक को ट्रेन रोकने के आदेश दिए।इसके बाद चालक ने ट्रेन को खड़ा किया लेकिन तब तक ट्रेन डकनिया से करीब दो किलोमीटर दूर जा चुकी थी। ट्रेन को उल्टी दिशा में धीरे-धीरे चला कर वापस प्लेटफार्म पर लाया गया। इसके बाद यात्री ट्रेन में चढ़े और उतरे। इस घटना के चलते ट्रेन में करीब आधे घंटे की देरी हो गई।


निलंबित चालकों से चलवाई ट्रेन

घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासन ने तुरंत प्रभाव से चालक और सहचालक को निलंबित कर दिया लेकिन इसके बाद भी अधिकारियों ने चालक और सह चालक को मौके पर या सबसे पहले स्टेशन पर ड्यूटी से उतारना जरूरी नहीं समझा। इसके चलते निलंबित होते हुए भी चालक और सहचालक ट्रेन को रतलाम तक चला कर ले गए।सूत्रों ने इसे एक गंभीर मामला बताया है। जब तक घटना के कारणों का सही पता नहीं चल जाए, तब तक निलंबित दोषी चालकों से ट्रेन संचालन नहीं कराया जा सकता। इससे ट्रेन के आगे और दुर्घटनाग्रस्त होने का खतरा बना रहता है। लेकिन अधिकारियों ने दोषी चालकों से ट्रेन संचालन करवा कर सैकड़ों यात्रियों की जान को दांव पर लगा दिया। अधिकारियों ने इस मामले में पूरी तरह संरक्षा की अनदेखी की है। सूत्रों ने बताया कि दोनों चालक गंगापुर के थे।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना