पोटला- अनदेखी के चलते हजारों लीटर व्यर्थ बह रहा पानी

 


  गंगापुर सुरेश शर्मा.

  पोटला गांव में विभाग की अनदेखी के चलते हजारों लीटर पानी मुख्य सड़क मार्ग पर व्यर्थ बह गया। पोटला निवासी सतीश चंद्र नायक ने बताया कि गांव में चंबल परियोजना की मुख्य लाइन डालने के दौरान विभाग के द्वारा पुराने कनेक्शन को तोड़ दिया गया था। पुनः विभाग द्वारा पुराने कनेक्शन को दुरुस्त नहीं करने के कारण पानी की सप्लाई खोलते ही टूटे हुए कनेक्शन से हजारों लीटर पानी मुख्य सड़क पर व्यर्थ बहने लगा। सड़क मार्ग पर पानी भर जाने के कारण सड़क तरणताल का रूप ले चुकी। सड़क मार्ग पर पानी भर जाने से वाहनों का पानी से निकलना परेशानियों का सबब बना हुआ है। वही जलदाय विभाग के कर्मचारी भी मौके पर मौजूद रहे, टूटे हुए कनेक्शन से पानी निकलता रहा। लेकिन जलदाय विभाग के कर्मचारियों ने ना तो पेयजल की सप्लाई को बंद करवाया, ना ही टूटे हुए कनेक्शन को दुरुस्त करवाया। जिसके चलते घरों में जाने वाला पानी भी सड़क मार्ग पर बह गया। वहीं घरों में लोग पानी आने की इंतजार ही करते रह गए। लेकिन नलों में पानी की एक बूंद भी नही पहुंची।वहीं जलदाय विभाग के एईएन बक्शुराम गुर्जर ने बताया कि पोटला में कनेक्शन के टूटे होने व पानी व्यर्थ बहने के मामले में तत्काल जलदाय विभाग के कर्मचारियों को टूटे हुए कनेक्शन को दुरुस्त करने के निर्देश जारी किए गए। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

दामोदर अग्रवाल के प्रदेश महामंत्री बनने पर माली समाज ने किया स्वागत