सांवरिया हनुमान मंदिर पर कब्जे का प्रयास, महंत और पुजारी से की अभद्रता, एसपी से मांगी सुरक्षा

 


भीलवाड़ा (हलचल)।

कारोई स्थित सांवरिया हनुमान मंदिर पर कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा कब्जा करने का प्रयास करने का मामला सामने आया। वहीं महंत के साथ अभद्र व्यवहार और पुजारी के साथ धक्का मुक्की करने का मामला पुलिस तक पहुंचा है।
संकट मोचन हनुमान मंदिर के महंत बाबूगिरी महाराज ने आज पुलिस अधीक्षक को एक पत्र भेजकर अपनी और सांवरिया हनुमान मंदिर की सुरक्षा की मांग की है। महंत द्वारा लिखे गए पत्र में कहा गया है कि कारोई कस्बे के कुछ लोग मंदिर पर कब्जा करने की नीयत रखते है। इसी के चलते आज सुबह वहां पूजा अर्चना करने वाले पंडित पवन शर्मा के साथ कुछ लोगों ने धक्का मुक्की की और उसे मंदिर से चले जाने के लिए धमकाया।
महंत ने पत्र में यह आरोप भी लगाया कि गत दिनों कारोई कस्बे में कुछ लोगों द्वारा मंदिर पर कब्जा करने का प्रयास ही नहीं किया जा रहा बल्कि 12 मार्च को उन पर आरोप लगाकर उनकी प्रतिष्ठा खराब करने का प्रयास किया गया। उन्होंने अभद्र व्यवहार करने का भी आरोप लगाया है। उन्होंने पुलिस अधीक्षक को भेजे गए पत्र में इस पूरे मामले की जांच करा दोषी लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। 
पत्र में यह भी लिखा है कि कारोई कस्बे में 28 फीट लम्बी लेटे हनुमान जी की प्रतिमा कारोई ग्राम वासियों और सरपंच ने मिलकर स्थापना करवाई थी और इसके बाद वहां लगातार विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम हो रहे है। लेकिन अब कुछ लोग मंदिर को अपने कब्जे में लेकर वहां दान पेटी से होने वाली आय को हड़पना चाहते है। उल्लेखनीय है कि महंत बाबूगिरी महाराज इस मंदिर को भव्य बनाने की इच्छा रखते है और इसी के चलते गत 11 मार्च को दूसरे पाटोत्सव के मौके पर मंदिर निर्माण की नींव रखने का कार्यक्रम था लेकिन जमीनी विवाद खड़ा हो जाने के बाद उसे स्थगित कर दिया गया। जमीन चारागाह की बताकर तहसीलदार ने भी महंत को नोटिस दिया है।
दूसरी ओर कारोई में लेटे हनुमान जी मंदिर की जमीन को लेकर उठ रहे विवाद के बीच पिछले दिनों पुर कस्बे के लोगों ने मंदिर निर्माण के लिए हाइवे पर जमीन देने की पेशकश की है।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना