प्राइवेट की तरह रोडवेज भी चलाएगा स्लीपर बसें, किराया भी होगा कम


अब रोडवेज भी निजी बसों की तर्ज पर लंबी दूरी पर स्लीपर बसों का संचालन करेगा। रोडवेज बसों को घाटे से उभारने एवं यात्रियों को बेहतर सुविधा मुहैया कराने के लिए यह कदम उठाया जा रहा है। प्रदेश के परिवहन राज्य मंत्री बृजेंद्र ओला ने आज झूंझनूं में एक कार्यक्रम के दौरान बताया कि रोडवेज द्वारा ट्रायल के तौर पर आठ बसें चलाई गई हैं। यात्री भार बढ़ने पर इसे लंबे रूटों पर बढ़ाया जाएगा। 

किराया निजी स्लीपर बसों से कम
परिवहन मंत्री ने बताया कि जयपुर से अहमदाबाद, सूरत, उदयपुर, कोटा, झालावाड़ जैसे लंबे रूट लिए गए हैं। दूसरे चरण में शेखावाटी के झुंझुनू से सीकर होकर अहमदाबाद, सूरत, बांसवाड़ा, झालावाड़, उदयपुर समेत लंबे रुटों पर चलाने की योजना है। यदि यह प्रयोग सफल होता है तो प्रदेश के सभी लंबे रूटों पर इसे आगे बढ़ाया जाएगा। इनमें किराया भी निजी स्लीपर बसों से कम रखा गया है। रोडवेज की बसों के अंदर स्पेस भी अधिक है। उन्होंने बताया कि जल्द ही 50 सीएनजी तथा 50 इलेक्ट्रिक बसों को रोडवेज के बेड़े में शामिल किया जाएगा।

विवाहित बेटियों को भी अनुकंपा नियुक्ति
ओला ने कहाकि रोडवेज में अनुंकपा पर अब विवाहित बेटियों को भी नियुक्ति दी जाएगी। ओला ने कहा कि जब से उन्होंने यह विभाग संभाला है। कई लोगों ने अपनी समस्याएं बताई हैं। किसी ने कहाकि उनके भाई और मां नहीं हैं। बेटी की शादी हो चुकी है। ऐसे में हमने रोडवेज कर्मचारियों के परिवारों की समस्याओं को समझते हुए रोडवेज प्रशासन से रिपोर्ट मंगवाकर सरकार के समक्ष भिजवाई। वहां से मंजूरी मिलने के बाद अनुकंपा नियुक्ति को लेकर नियमों में बदलाव किया है। जल्द ही 35 महिलाओं को अनुंकपा नियुक्ति दी जाएगी।



टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना