जीवन-लीला समाप्त करने पहुंचे प्रेमी-प्रेमिका को लोगों ने बचाया

 


चित्तौड़गढ़.

चित्तौड़गढ़ के निम्बाहेड़ा में नदी के ऊपर बने रेलवे पुल से कूदकर  अपनी जीवन-लीला समाप्त करने पहुंचे प्रेमी-प्रेमिका को लोगों ने बचा लिया। परिवार वालों ने शादी से इनकार किया तो दोनों रेलवे ट्रैक पर खड़े हो गए। करीब डेढ़ घंटे चले इस ड्रामे में एक मालगाड़ी रुकी रही। 

कल्याणपुरा गांव निवासी करण 20  पुत्र बाबूलाल कीर और नीमच रोड  की 16 साल की नाबालिग डेढ़ साल से एक-दूसरे के साथ रिलेशनशिप में हैं। दोनों शादी करना चाहते हैं, लेकिन उनके परिवार वालों ने मना कर दिया। इससे नाराज होकर दोनों रविवार दोपहर कदमाली नदी के ऊपर  रेल पुल पर चढ़ गए। वहां से नदी में छलांग लगाने वाले थे। इतने में कुछ परिचितों ने दोनों को देख लिया। लड़की के घर वालों ने फोन किया तो उसने सुसाइड करने की बात कही। उसने अपने घरवालों से यह भी कहा कि अगर शादी के लिए हां कर देंगे तो दोनों अपना फैसला बदल लेंगे। इतने में मौके पर कोतवाली पुलिस और RPF का स्टाफ पहुंचा। देखते ही देखते वहां भीड़ लग गई।कुछ युवकों ने झपट्टा मार कर दोनों को हटाया।

 दोनों को बचाने के लिए गांव के ही कुछ गोताखोर नदी में भी कूद पड़े। कुछ युवक मौके पर पहुंचे और झपट्टा मारकर दोनों को ट्रैक से हटाया। इस दौरान करण और नाबालिग बार-बार पुलिस को भी धमकी दे रहे थे कि वे पास ना आएं नहीं तो वे दोनों कूद जाएंगे। ट्रैक से हटाने के बाद कोतवाली पुलिस उन्हें थाने ले आई और करण को शांतिभंग के आरोप में पाबंद किया। नाबालिग को बाल कल्याण समिति को सौंप दिया।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

दामोदर अग्रवाल के प्रदेश महामंत्री बनने पर माली समाज ने किया स्वागत