सिजारी ने बेटे और दोस्त के साथ रचा था षड्यंत्र, फार्म हाउस पर डलवाई थी डकैती, अब चढ़ा पुलिस के हत्थे

 


 भीलवाड़ा हलचल। जिले के गाडरमाला क्षेत्र के एक कृषि फार्म हुई डकैती का कारोई पुलिस ने खुलासा करते हुये खेत के ही सिजारी बदरीलाल को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का कहना है कि सिजारी ने ही अपने बेटे, दोस्त और पावणा के साथ मिलकर इस डकैती का षड्यंत्र रचा था। पुलिस अब अन्य आरोपितों की तलाश कर रही है। फिल्हाल पुलिस ने लूटी गई ट्रैक्टर-ट्रॉली व अन्य सामान बरामद कर लिया है।  
पुलिस ने बताया कि 31 जुलाई 2021 को बासनी, फतहनगर निवासी कुलदीप सिह राजपूत ने रिपोर्ट दी कि गाडरमाला में उसकी खेती की 80 बीघा जमीन है। सार-संभाल व खेती के लिए बद्रीलाल मीणा व उसकी पत्नी जैला देवी को सिजारी के रूप में रखा है। बदरी मीणा व उसकी पत्नी खेत पर विगत 5 साल से काम कर रहे हैं। 31 जुलाई 21 को दिन में 12 बजे परिवादी को बदरीलाल ने फोन कर बताया कि फार्म पर रात में 5 से 7 डकैत घुस आये और उसे व पत्नी को कमरे में बंद कर ट्रैक्टर-ट्रॉली, मोरफ्लो,कल्टीवेटर, उर्रर मशीन व फोन लूट ले गये। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच की।   पुलिस ने वारदात का खुलासा करते हुये  परिवादी के सिजारी बद्रीलाल पुत्र कालु सिगाड निवासी नायन, रतलाम मध्यप्रदेश को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपित की निशानदेही से ट्रैक्टर-ट्रॉली, मोर फ्लो, कल्टीवेटर, उर्रर मशीन व बाइक जब्त की है। शेष की तलाश की जा रही है। 

सिजारी ने  पुत्र, दोस्त व पावणा के साथ रचा था षड्यंत्र
परिवादी के खेत के सिजारी बदरीलाल सिगाड ने अपने पुत्र अमरचंद, दोस्त लालु डामोर व पावणा अमरसिंह देवदा के साथ षड्यंत्र रचा। आरोपित बदरी लाल ने इन आरोपितों के सहयोग से फार्म पर डकैती डलवाकर लूटपाट करवाई थी। इन आरोपितों ने बदरीलाल व उसकी पत्नी को कमरे में कैद कर वारदात को अंजाम दिया था।  
ये थे टीम में -वारदात का खुलासा करने वाली टीम में कारोई थाना प्रभारी मूलचंद वर्मा, एएसआई दयाल राजोरा, बनवारी लाल, भंवर, दिनेश, आशीष शामिल थे।  

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

डॉक्टरों ने ऑपरेशन के जरिये कटा हुआ हाथ जोड़ा