सात लाख की लूट का मामला- छारा गैंग के बदमाशों के चेहरे चौदह को होंगे बेनकाब


 भीलवाड़ा  हलचल। शहर में कृषि उपज मंडी के सामने बाइक सवार पिता-पुत्री से सात लाख रुपये की लूट के मामले में पकड़े गये गुजरात की अंतरराज्यीय छारा गैंग के दो उम्रदराज बदमाशों को पुलिस ने बापर्दा जेल भिजवाया था। 14 मार्च को शिनाख्त परेड के बाद इन दो बदमाशों के चेहरे बेनकाब हो जायेंगे। इसके बाद पुलिस इन दोनों को दुबारा पुलिस रिमांड पर लेकर लूटी गई राशि ओर वारदात में काम लिये गये वाहन बरामद करने का प्रयास करेगी।
 सुभाषनगर थाना प्रभारी पुष्पा कासौटिया ने हलचल को बताया कि जवाहर नगर निवासी नंदेश्वर शर्मा पुत्र गोपीलाल शर्मा ने 25 फरवरी को बेटी भाग्यवती और किरायेदार के साथ नौ लाख रुपये लेकर जमा कराने के लिए बैंक ऑफ बड़ौदा गये। वहां दो लाख रुपये ही जमा हुये, शेष राशि मुख्य ब्रांच में जमा करानी थी। इसके चलते वे तीनों बैंक से बाइक पर रवाना हो गये।  कृषि मंडी चौराहा रोड पर पीछे से आये दो बाइक सवार बदमाश नकदी रखा बैग छीनकर भाग गये। इस रिपोर्ट पर मामला दर्ज किया गया। परिवादी ने रिपोर्ट में बताया था कि  बेटी भाग्यवती का विवाह विच्छेद होने से उसे पति से 9 लाख रुपये मिले। यह राशि परिवादी की दोहिती के एफडी कराने के लिए प्राप्त हुये थे। पुलिस ने पिछले दिनों इस वारदात का खुलासा करते हुये गुजरात के गांधीनगर निवासी छोटानगर फ्री कॉलोनी कुबेर नगर निवासी मुन्ना सिंह 55 पुत्र जयसिंह राठौड़ व रविंद्र उर्फ रविया 55 पुत्र बच्चू भाई को गिरफ्तार कर बापर्दा न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया था।  थाना प्रभारी कासौटिया का कहना है कि दोनों बदमाश अंतरराज्यीय  छारा गिरोह के सदस्य हैं। 
उधर, पुलिस ने दोनों बदमाशों की गवाहों से शिनाख्त परेड की कार्रवाई करवाने के लिए न्यायालय में प्रार्थना-पत्र पेश किया। इस पर न्यायालय ने 14 मार्च का समय दिया। अब 14 मार्च को जिला कारागृह में इन दो बदमाशों की शिनाख्त परेड की कार्रवाई एसडीएम की मौजूदगी में गवाहों से करवाई जायेगी। इसके बाद पुलिस दोनों बदमाशों को रिमांड पर लेकर उनसे पूछताछ कर लूटी गई राशि बरामद करने का प्रयास करेगी। 
 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

डॉक्टरों ने ऑपरेशन के जरिये कटा हुआ हाथ जोड़ा