आईवीएफ विशेषज्ञ डॉ.निशा अग्रवाल के परामर्श से लौट रही खुशियां

 


भीलवाड़ा (हलचल / प्रकाश चपलोत)। 
अब निसंतानता दम्पत्ति को परेशान होने की जरूरत नहीं है । क्योंकि विंग्स आईवीएफ आपके शहर में आपकी परेशानियों को दूर करने के लिए कदम बढ़ा चुका है । अब संतान न होने की समस्या से जूझ रही दम्पत्ति को भीलवाड़ा में ही मेट्रो सिटी में मिलने वाली आईवीएफ सेवा भीलवाड़ा में उपलब्ध होगी । 20 वर्षों से निसंतानता ईलाज का अनुभव रखने वाली डॉ.निशा अग्रवाल व उनकी विशेषज्ञ टीम द्वारा सेवा सदन रोड पर स्थित डॉ. गर्ग डॉयग्नोस्टिक्स एण्ड इमेजिंग सेंटर पर प्रत्येक माह के दूसरे शनिवार को निःशुल्क निसंतानता परामर्श देकर उनकी समस्याओं का निस्तारण कर रहे है ।
डॉ.अग्रवाल ने बताया कि परामर्श शिविर में 11 महिलाओं ने लाभ लिया।  यूरोपियन क्वालिटी एवार्ड द्वारा सम्मानित विंग्स हॉस्पिटल , उदयपुर द्वारा निसंतानता परामर्श शिविर के माध्यम से संतान सुख से वंचित दम्पत्तियों को संतान सुख की प्राप्ति कराना है । उन्होंने बताया कि शादी के बाद भी संतान न होना , नलियों में रूकावट अथवा बंद होना , पीसीओडी , कम एवं निल शुक्राणु , बार - बार आईवीएफ के ईलाज में असफलता , ईलाज करवाने के बाद भी उम्रदराज महिलाओं का मां न बन पाना , एंडोमेट्रिओसिस , हार्मोन में असंतुलन जैसी समस्याओं का समाधान किया जाता है । डॉ.अग्रवाल द्वारा अब तक जटिल आईवीएफ का सफल ईलाज करने और कई बार आईवीएफ ईलाज में असफल दम्पत्तियों के सफल ईलाज का अनुभव है ।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना