होटल का कर्मचारी पांच दिन से लापता
भीलवाड़ा ( हलचल ) । जिले के पारोली थानांतर्गत मंडाचर ग्राम निवासी 24 वर्षीय एक युवक विगत 10 मार्च से लापता हो गया है । शहर कोतवाल डी.पी. दाधीच ने बताया कि मंडाचर निवासी कस्तूर कुम्हार का पुत्र शिवराज भीलवाड़ा में स्थित होटल नंदिनी पर काम करता है । विगत 10 मार्च को शिवराज बिना किसी को कुछ भी बताए अपना मोबाइल , पर्स व कपड़े होटल पर ही छोड़कर कहीं चला गया । दाधीच ने बताया कि इस संबंध में गुमशुदगी का मामला दर्ज करके युवक की तलाश प्रारंभ कर दी गई है । |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें