टैक्सी चालक का किडनेप कर लूटपाट

नागौर.

  टैक्सी चालक का किडनेप कर उससे लूटपाट करने और कार छीनने का मामला सामने आया है। पीड़ित का आरोप है कि अजमेर से जयपुर के लिए बैठे चार लड़कों ने उसके साथ वारदात अंजाम दी और उसे कुचामन के पास पटक गए। पीड़ित कि शिकायत पर कुचामन पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

बिलान्दरपुर हाल पशुपति नाथ कॉलोनी शास्त्री नगर जयपुर निवासी मातादीन शर्मा पुत्र कन्हैयालाल शर्मा ने रिपोर्ट देकर बताया कि उसके पास एक टोयोटा इटीओस कार है और उसे वह टैक्सी रूप में खुद चलाता है। कल सांगानेर जयपुर से तीन सवारी जिनमें पति, पत्नि व बच्चा था, को करीबन 3300 रुपए भाडे पर अजमेर छोडने के लिए शाम को 7 बजे रवाना होकर दुदु,किशनगढ होते हुए रात दस बजे अजमेर में पुष्कर रोड पर अजमेर डिस्कॉम के ऑफिस के पास एक मकान पर छोडा।

इसके बाद वहां से रवाना होकर अजमेर में रोडवेज बस स्टेण्ड के सामने पहुंचा, जहा पर एक लडका मिला। उसने कहा कि हमे जयपुर जाना है। जिस पर 1000 रुपए भाड़ा तय किया। चार लडके कार में बेठ गए और वहां से जयपुर के लिए रवाना हुआ। किशनगढ टोल होते हुए दुदु पहुंचा व दुदु पुलिया से आगे जयपुर की तरफ करीबन 5-6 किलोमीटर ही चला कि उन चारो लडको ने गाडी रोकने को कहा। तो हाईवे के साईड मे गाडी रोकी। वहा पर दो कच्चे मकान बने हुए थे व बायी तरफ एक रोड जा रहा था। उन चारो लडकों ने अचानक उसका मुंह भीच लिया व दो तीन थप्पड़ो की मार कर उसे सीट से उतार कर पीछे की तरफ दोनो सीटो के बीच मे पटक दिया।

इसके बाद चारों ने उससे मोबाइल व दो हजार रुपए छीनलिए और गाडी लेकर रवाना हो गए। काफी समय बाद उन्होंने उसे पलाडा के पास उतार कर 230 रुपए दिए और गाड़ी से नीचे उतार भाग गए।इसके बाद वो पैदल हाईवे पर पहुंचा। वहां से लिफ्ट लेकर कुचामन थाने पहुंचा।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

दामोदर अग्रवाल के प्रदेश महामंत्री बनने पर माली समाज ने किया स्वागत