टैक्सी चालक का किडनेप कर लूटपाट

नागौर.

  टैक्सी चालक का किडनेप कर उससे लूटपाट करने और कार छीनने का मामला सामने आया है। पीड़ित का आरोप है कि अजमेर से जयपुर के लिए बैठे चार लड़कों ने उसके साथ वारदात अंजाम दी और उसे कुचामन के पास पटक गए। पीड़ित कि शिकायत पर कुचामन पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

बिलान्दरपुर हाल पशुपति नाथ कॉलोनी शास्त्री नगर जयपुर निवासी मातादीन शर्मा पुत्र कन्हैयालाल शर्मा ने रिपोर्ट देकर बताया कि उसके पास एक टोयोटा इटीओस कार है और उसे वह टैक्सी रूप में खुद चलाता है। कल सांगानेर जयपुर से तीन सवारी जिनमें पति, पत्नि व बच्चा था, को करीबन 3300 रुपए भाडे पर अजमेर छोडने के लिए शाम को 7 बजे रवाना होकर दुदु,किशनगढ होते हुए रात दस बजे अजमेर में पुष्कर रोड पर अजमेर डिस्कॉम के ऑफिस के पास एक मकान पर छोडा।

इसके बाद वहां से रवाना होकर अजमेर में रोडवेज बस स्टेण्ड के सामने पहुंचा, जहा पर एक लडका मिला। उसने कहा कि हमे जयपुर जाना है। जिस पर 1000 रुपए भाड़ा तय किया। चार लडके कार में बेठ गए और वहां से जयपुर के लिए रवाना हुआ। किशनगढ टोल होते हुए दुदु पहुंचा व दुदु पुलिया से आगे जयपुर की तरफ करीबन 5-6 किलोमीटर ही चला कि उन चारो लडको ने गाडी रोकने को कहा। तो हाईवे के साईड मे गाडी रोकी। वहा पर दो कच्चे मकान बने हुए थे व बायी तरफ एक रोड जा रहा था। उन चारो लडकों ने अचानक उसका मुंह भीच लिया व दो तीन थप्पड़ो की मार कर उसे सीट से उतार कर पीछे की तरफ दोनो सीटो के बीच मे पटक दिया।

इसके बाद चारों ने उससे मोबाइल व दो हजार रुपए छीनलिए और गाडी लेकर रवाना हो गए। काफी समय बाद उन्होंने उसे पलाडा के पास उतार कर 230 रुपए दिए और गाड़ी से नीचे उतार भाग गए।इसके बाद वो पैदल हाईवे पर पहुंचा। वहां से लिफ्ट लेकर कुचामन थाने पहुंचा।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

डॉक्टरों ने ऑपरेशन के जरिये कटा हुआ हाथ जोड़ा