भीलवाड़ा में राष्ट्रीय लोक अदालत में उमड़ी भीड़ , निस्तारण के लिए साढ़े पन्‍द्रह हजार प्रकरण किये चिन्हित


 भीलवाड़ा हलचल ।

 राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के आह्वान भीलवाड़ा म शनिवार् को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। इसमें  सस्ता और सुलभ न्याय पाने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी। 

विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष और जिला एवं सत्र न्यायाधीश चंद्रप्रकाश श्रीमाली ने कहा कि आज जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि न्यायिक मामलों के अतिरिक्त राजस्व मामलों की लोक अदालत का भी आयोजन किया जा रहा है।  इसमें जिला कलेक्टर का भी काफी सहयोग मिल रहा है। रेवेन्यू मामले भी काफी निस्तारित हो रहे हैं। किरायेदारी के मामले भी लोक अदालत के माध्यम से निस्तारित हो रहे हैं। कई वैवाहिक मामलों का निस्तारण भी लोक अदालत के माध्यम से हुआ है। एक्सीडेंट क्लेम के भी कई मामलों का भी निस्तारण हुआ है। उन्होंने कहा कि लोक अदालत को लेकर पक्षकारों में काफी उत्साह नजर आया है। लोक अदालत में प्रकरणों का निस्तारण कराने पक्षकारों की काफी भीड़ नजर आई। 
  जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश, राजपाल सिंह ने कहा कि भीलवाड़ा न्याय क्षेत्र में लगभग 80 हजार प्रकरण लंबित है। उन्होंने कहा कि इनमें 37 हजार ऐसे प्रकरण है, जिनमें राजीनामा किया जा सकता है। हमारा प्रयास यही है कि 37 हजार प्रकरणों में से जितने अधिक से अधिक प्रकरणों का हम निस्तारण कर उसें, उनका हम निस्तारण करेंगे। 
सिंह ने कहा कि लगभग साढ़े पन्द्र्र्रह हजार प्रकरणों को हमने चिन्हित किया है। जिनमें राजीनामा करवाने का हमारा प्रयास है। इनमें से 6500 न्यायिक प्रकरण, 1834 राजस्व प्रकरण, 7200 अन्य प्रकरणों को हमने इसमें शामिल किया है। सिंह ने बताया कि हमारा प्रयास है कि इन सभी साढ़े पन्द्रह हजार प्रकरणों में राजीनामा कर न्यायालयों में जो पेंडेंसी है, उसे कम कर सकें। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना