उदयपुर-रिषीकेश एक्सप्रेस पर रेलकर्मियों का प्रदर्शन

 

  भीलवाड़ा हलचल। 

आॅल इण्डिया रेलवेमेंस फैडरेशन एवं नाॅर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्पलाॅईज यूनियन के आवान्ह पर नई पेंशन स्कीम को रद्द करने एवं पुरानी पेंशन स्कीम बहाल कराने की मांग को लेकर संपूर्ण भारतीय रेलवे पर   विशाल प्रदर्शन आयोजित किये जा रहे है। इसी कड़ी मे नाॅर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्पलाॅइज यूनियन की भीलवाड़ा शाखा द्वारा गाड़ी सं.19609 उदयपुरसिटी-रिषीकेश एक्स्प्रेस गाड़ी के समय रेलवे स्टेशन पर न्यू पेंशन स्कीम को रद्द करने एवं करने पुरानी पेंशन स्कीम लागू करने की मांग को लेकर प्लेटफाॅर्म जमकर नारेबाजी कर विशाल प्रदर्शन किया गया।
  शाखा सचिव  ने कहा कि नई पेंशन स्कीम में सोशियल सिक्योरिटी नहीं है। इस स्कीम मे कर्मचारी के रिटायरमेंट होने की अवस्था में उस समय शेयर मार्केट के आधार पर कर्मचारी को पेंशन मिलेगी जिसकी राशि अनिश्चित है। पुरानी पेंशन स्कीम में पेंशन भुगतान हेतु आखिरी मूल वेतन का 50 प्रतिशत एवं मंहगाई राहत पेंशन के रूप मे दिया जाता है जो निश्चित है, साथ ही प्रतिवर्ष मंहगाई वेतन के साथ में पेंशन भी बढ़ती है जबकि नई पेंशन स्कीम में ऐसा कोई प्रावधान नहीं है। नई पेंशन स्कीम में एक बार जो पेंशन निर्धारित हो गयी वो ही जीवन पर्यन्त रहेगी। इस तरह वृद्धावस्था में कर्मचारी का जीवनयापन बहुत कठिन हो जायेगा तथा भविष्य सुरक्षित नहीं रहेगा। इसी वजह से न्यू पेंशन स्कीम को रद्द कर पुरानी पेंशन स्कीम लागू करानें की मांग यूनियन द्वारा की जा रही है।
यूनियन के शाखा अध्यक्ष कैलाश चन्द सुवालका ने कहा कि न्यू पेंशन स्कीम में कर्मचारियों का 10 प्रतिशत मूल वेतन के बराबर अंशदान भी कटता है जो जब पेंशन मिलेगी तो तब वह अंशदान टेक्सेबल होने से कर्मचारी को उस समय आयकर देना पड़ेगा व आयकर की कटौति की जायेगी जो कि गलत है। इन सभी के कारण राजस्थान सरकार ने भी अपने कर्मचारियों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए पुरानी पेंशन योजना को बहाल करने का निर्णय लिया है।
आज के प्रदर्शन को एटक के काॅ ओम प्रकाश शर्मा ने भी संबोधित किया एवं भारत सरकार से भी राज्य सरकार की तरह न्यू पेंशन स्कीम को रद्द एवं करने एवं पुरानी पेंशन स्कीम लागू करने की कर्मचारियों की मांग का समर्थन किया।
प्रदर्शन मेयूनियन के ए.एस यादव,रामेश्वर प्रसाद मीणा, जगदीश चंदेल,जी.पी. कुमावततुलसीराम खटीक, विमला पाराशर, आलोक श्रीवास्तव विनोद कांकरिया, साॅवरा लाल जाट, हरिराम जाट, सुरेश चन्द जाट अशोक कुमार, मनोज कुमार नागर,रामावतार चैधरी  कश्मीर मोहम्मद,राम लाल माली, राधेश्याम लुहार, राजेन्द्र कुमार, विजय सिंह, विकास यादव,देबीलाल,कन्हैया लाल गूर्जर लक्ष्मीनारायण वर्मा जगदीश सिंह हाड़ा, अलताब, मोहम्मद हुसेन शैलेश माथुरके साथ कई रेल कर्मचारी मौजूद थे। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

डॉक्टरों ने ऑपरेशन के जरिये कटा हुआ हाथ जोड़ा