मासूम बच्ची से पिता ने किया कई बार रेप, बारह साल की पीडि़ता ने मामा के बेटे और दामाद पर लगाये ज्यादती के आरोप

 


  भीलवाड़ा हलचल.

 एक पिता ने रिश्तों का कत्ल करते हुए अपनी मासूम बेटी को ही हवस का शिकार बना डाला. इस बच्ची के साथ चार से पांच साल हुई इस घिनौनी हरकत के दौरान पिता ने कई बार उससे गलत काम किया. बच्ची ने पिता के साथ साथ मामा की बेटी के पति व मामा के बेटे पर भी  दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. पीडि़त बच्ची ने इन घटनाओं को लेकर बुधवार को थाने एफआईआर फाइल की है.
 मामला भीलवाड़ा का है. पीडि़त बच्ची मूलरूप से उत्तरप्रदेश की रहने वाली है. बच्ची ने पुलिस का दी रिपोर्ट में बताया कि वह निजी स्कूल में कक्षा सात में पढ़ती है। चार से पांच साल पहले जब वह कक्षा तीन में पढ़ रही थी, तब दोपहर के समय उसकी मां और बहन बाजार गये थे. घर पर वह, अपने पापा के साथ अकेली थी.
मासूम का आरोप है कि उसके साथ पापा ने छेड़छाड़ की. गलत काम किया. दर्द होने पर दवा खिलाई. खून सने कपड़े भी पिता ने फैंक दिये.किसी को नहीं बताने के लिए धमकी दी.आज तक कई बार गलत काम किया. पापा ने शराब पीकर भी उसके साथ गलत काम किया.बच्ची ने डर के मारे किसी को कुछ नहीं बताया.
जून 2021 में बच्ची ने अपनी मां के फोन से बुआ के लड़के को आपबीती बताई. इस पर भईया ने यहां आकर कंपलेंट करने की बात कही.बच्ची का आरोप है कि उसके मामा की बेटी के पति संदीप ने भी उसके साथ 2021 से फरवरी 2022 तक पांच दफा रेप किया.एक दफा बच्ची के साथ मामा के बेटेने भी 2019 में रात के समय रेप किया.बच्ची ने यह भी आरोप लगाये कि उसके पापा ने अक्टूबर 21 में भी गलत काम किया. उसे किसी को नहीं बताने के लिए डराया गया.पुलिस ने 12 साल की इस  बालिका की रिपोर्ट पर केस फाइल कर जांच शुरू कर दी है. उधर, इस मासूम बच्ची ने पुलिस से अपनी सुरक्षा की गुहार भी लगाई है.

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

दामोदर अग्रवाल के प्रदेश महामंत्री बनने पर माली समाज ने किया स्वागत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत