हेलमेट का चालान आम आदमी पर बड़ा आर्थिक बोझ, बहेड़िया ने सदन में उठाई मांग

 


भीलवाड़ा ।
सांसद सुभाष चन्द्र बहेड़िया ने लोकसभा मे नियम 377 जिसमें लोक महत्व के अविलम्बनीय मुुद्दे उठाये जाते है के तहत भीलवाड़ा शहर मेें हेलमेट को लेकर किये जा रहे भारी जुर्माने को कम करने एवं इसे व्यवहारिक बनाने की मांग सदन के पटल पर रखी।
जानकारी देते हुए सासंद प्रतिनिधि राजकुमार आंचलिया ने बताया कि सांसद बहेड़िया ने सदन को अवगत कराया कि देश में दोपहिया एव चौपहिया वाहन चलाते समय चालको एवं बैठने वालो को सुरक्षा कारणो से अनेक प्रकार की सावधानियां रखनी पड़ती है इसके लिए सरकार ने नियम भी बनाये है। गति सीमा के अलावा सभी स्थानो पर चाहे राष्ट्रीय राजमार्ग हो, राज्य सड़के हो या कस्बो की छोटी सड़के एक जैसे नियम है जबकि वाहन चालको को अनेक स्थानो पर असुविधा के कारण नियमो से हटना पड़ता है। जैसे शहर के अन्दर सकरे रास्तो पर दो पहिया वाहन चालक हेलमेट लगाकर स्कूटर मोटरसाईकिल नही चला पाते। वहां गति सीमा 20 से अधिक नही होती एवं कस्बे के अन्दर होने के कारण भीड़ होने से हेलमेट उतारना पड़ता है तब परिवहन विभाग अथवा पुलिस 1000 रूपये का चालान बनाती है । यह आम आदमी के उपर बड़ा आर्थिक बोझ होता है। बहेड़िया ने सरकार से आग्रह किया कि ट्राफिक नियम समय, स्थान व परिस्थिति के अनुसार परिभाषित हो और जुर्माना भी उसी अनुसार तय किया जावे।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना