पिता ने नशा करने से रोका, पत्थरों से कूच-कूचकर शराबी बेटे ने की हत्या


उदयपुर में एक कलयुगी बेटे ने अपने पिता की पत्थरों से ताबड़तोड़ वार कर हत्या कर दी। बेटा नशा करने का आदी था और वारदात के वक्त भी उसने शराब पी रखी थी। यह घटना उदयपुर शहर में गोवर्धन विलास थाना क्षेत्र में उमरिया बस्ती की है।

      पुलिस में दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक, उमरिया निवासी लिंबा (45) की उसके बेटे बाबूलाल मीणा (20) ने हत्या कर दी। दोनों के बीच पिछले पांच छह सालों से विवाद चल रहा था। बाबूलाल अपनी दादी के पास रहता था। जानकारी के मुताबिक, बाबूलाल अक्सर शराब के नशे में रहता था। बेटे के नशा करने और बुरी आदतों की वजह से पिता ने उसे घर से निकाल दिया था। आए दिन दोनों के बीच झगड़ा होता था। इससे आसपास के लोग व रिश्तेदार भी परेशान थे।

ऐसे किया हमला
बाबूलाल सोमवार रात घर के पीछे आकर घात लगाकर बैठ गया। इसके बाद जैसे ही पिता आए, बेटे ने उन ताबड़तोड़ पत्थर बरसा दिए। इससे लहूलुहान होकर पिता नीचे गिर गया। दूसरा बेटा रूपलाल तुरंत पिता को लेकर अस्पताल पहुंचा, जहां डॉक्टरों ने लिंबा को मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर थानाधिकारी चैल सिंह मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया। रूपलाल की रिपोर्ट पर बाबूलाल के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

दामोदर अग्रवाल के प्रदेश महामंत्री बनने पर माली समाज ने किया स्वागत