श्रमि‍क को बंदी बना की मारपीट, थाने में मामला दर्ज

 

बिजोलिया । उपखण्ड क्षेत्र के गोविंदपुरा ग्राम में एक श्रमिक को बंदी बनाकर मारपीट करने का मामला  थाने में दर्ज हुआ है | पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पत्थर कटाई की ठेकेदारी करने वाले माण्डलगढ़ निवासी भोजराज मेघवाल ने 2 लोगो के विरुद बंदी बनाकर मारपीट करने मामला दर्ज कराया है | थानाधिकारी कैलाश चंद्र ने बताया कि‍ माण्डलगढ़ निवासी श्रमि‍क भोजराज ने क़स्बा निवासी संजय पिता लाभु महाजन व नीमकाखेडा निवासी निर्मल के विरुद बीती 8  फरवरी को गोविंदपुरा में स्थित खान के ऑफिस में बंदी बनाकर 2 दिन भूखे प्यासे रख मारपीट करने का मामला दर्ज कराया है |
भोजराज ने बताया कि‍ वो  गोविंदपुरा में  पत्थर कटाई की ठेकेदारी का कार्य  संजय के यहाँ करता है ,जहा उसने जनवरी फरवरी माह में 9 रूपये घन फिट के हिसाब से 30 हजार घन फिट पत्थरो की कटाई की , जिसकी मजदूरी 2 लाख 70 हजार रुपये बनी | जिसका  8 फरवरी को तकाजा करने पर मालिक संजय ने हिसाब गड़बड़ कर नाप चौक सही तरीके से नहीं करने एवं भुगतान नहीं देने की नियत से मुनीम निर्मल के साथ मिलकर खान पर बने ऑफिस में बंदी बना लिया और मारपीट की | पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है | मामले की जांच माण्डलगढ़ पुलिस उपाधीक्षक ज्ञानेंद्र सिंह कर रहे है |
 

--

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना